Responsive Ad Slot

Latest

latest

केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना प्रत्याशी बनते ही मूँगावली अशोकनगर बदरवास को मिली रेलवे की बड़ी सौग़ात

सोमवार, 11 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना प्रत्याशी बनते ही मूँगावली अशोकनगर बदरवास को रेलवे की बड़ी सौग़ात मिल गई हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र गुना से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए है । हालाँकि वह लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण व केंद्र एवं राज्य सरकार से विकास योजनाओं को गुना लाने का प्रयास कर रहे थे । पहले पास्पोर्ट केंद्र व आगरा तक हाईवे लाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई, हाल ही में उन्होंने शिवपुरी और गुना में हवाईअड्डों के निर्माण की भी घोषणा की थी और आज रेलवे विभाग द्वारा बड़ी सौग़ात गुना लोकसभा क्षेत्र में लाने का काम भी उन्होंने किया है। बड़ी और लम्बी दूरी वाली कई ट्रेन अब इन स्टेशन पर रुकेंगी
• 12390 MGR CHENNAI-GAYA EXPRESS अब चंद्रा फ़ोर्ट रुकेगी 
•VISAKHAPATNAM -BHAGAT KI KOTHI EXPRESS - अशोक नगर रुकेगी 
20482
• TIRUCHIRAPPALLI -BHAGAT KI KOTHI HUMSAFAR EXPRESS - मूँगावली रुकेगी 
19053/ 19054
• SURAT-MUZAFFARPUR EXPRESS - मूँगावली रुकेगी 
2097 t /20972
• UDAIPUR-SHALIMAR EXPRESS - मूँगावली रुकेगी 
• 182O7 /18204 DURG-AJMER EXPRESS - मूँगावली रुकेगी 
•20961/20962 UDHNA-BANARAS EXPRESS - बदरवास रुकेगी 
• 22193 / 22t94 DAUND-GWALTOR EXPRESS - बदरवास रुकेगी 
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कई समय से लम्बी दूरी विभिन्न राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेन को ग्वालियर - चम्बल संभाग के स्टेशन पर रुकवाने के लिए प्रयासरत रहे हैं। अब गुना क्षेत्र के निवासियों को इन ट्रेनों को पकड़ने के दूर बड़े स्टेशन जाना नहीं पड़ेगा जिनसे क्षेत्र की जनता को बड़ी सुलभता मिलेगी।
पूज्य पिताजी माधव राव लाए थे बड़ी रेल
ग्वालियर से गुना के बीच बड़ी रेलवे लाइन कैलाश वासी माधव राव सिंधिया लेकर आए थे। 1980 तक छोटी रेल शिवपुरी तक आती थी बाद में उनके
प्रयासों से 1990 में बड़ी रेल आई। उनके प्रयासों से ही दूरस्थ ट्रेन चलना शुरू हुईं। बाद में केंद्रीय मंत्री जयोतिरादित्य सिंधिया ने अनेक ट्रेनों की शुरुआत करवाई। इस लाइन का विधुती करण उनके प्रयासों से हुआ। बाद में दूसरा प्लेटफार्म आदि से लेकर आधुनिक बोगी डिस्प्ले आदि उनके द्वारा लाए गए।।शिवपुरी में चेंबर के सचिव और रेलवे के सलाहकार समिति सदस्य विष्णु अग्रवाल उन्हे समय समय पर अवगत करवाते रहते हैं। बता दें की गुना ग्वालियर ट्रेक पर संचालित करीब 25 से अधिक दूरस्थ ट्रेनों का लाभ आज गुना, मुंगावली, बदरवास, कोलारस आदि के यात्रियों को मिल रहा हैं। 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129