शिवपुरी। रविवार को शिवपुरी दौरा रद्द हो जाने के बाद सोमवार सुबह राहुल ग्वालियर से मोहना होते हुए शिवपुरी पहुंचे। उनको हेलीकॉप्टर से आना था लेकिन वे सड़क मार्ग से आए। थीम रोड स्थित शिवपुरी के बाबू क्वार्टर से न्याय यात्रा शिवपुरी नगर में निकाली। राहुल ने शिवपुरी के माधव चौक पर कहा, 'पहले एससी, एसटी, आदिवासी और गरीब जनरल कास्ट के लिए पब्लिक सेक्टर में बीएसएनएल, एचईएल, बीएचईएल जैसी जगह नौकरियां मिलती थीं। मोदी सरकार ने ये सब खत्म कर दीं।'
राहुल बोले- बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार 3 बड़े मुद्दे
"देश में तीन बड़े मुद्दे हैं। पहला बेरोजगारी, दूसरा महंगाई और तीसरा भ्रष्टाचार। ये तीनों मुद्दे मीडिया से गायब हैं। कभी आपको बॉलीवुड के स्टार दिखाई देंगे। कभी आपको कुछ और दिखाई देंगे। मगर आपके जो मुद्दे हैं वे नहीं दिखाई देंगे। यह सुनकर भीड़ ने कहा- क्योंकि मीडिया ही उनका है। मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत बाटने आया हूं। उनके स्वागत में भारी भीड़ नजर आई।राहुल ने समझाया GST का अर्थ
"जीएसटी का मतलब गरीबों की जेब से पैसा निकालना और अमीरों की जेब में डालना है। इसे रीग्रेसिव टैक्सेशन कहते हैं। सामान की खरीदी पर अमीर-गरीब सबको बराबर जीएसटी देना पड़ता है। इससे अमीरों की इनकम का कुछ हिस्सा ही जीएसटी में जाता है और गरीबों की इनकम का बड़ा हिस्सा चला जाता है।
राहुल बोले- आपका पैसा अडाणी की जेब में जाता है
आपके ध्यान को कभी उधर ले जाएंगे, कभी इधर ले जाएंगे। कहेंगे उधर देखो भैया, चाइना की तरफ देखो, पाकिस्तान की तरफ देखो, क्रिकेट, बॉलीवुड की तरफ देखो। जैसे ही आपका ध्यान इधर-उधर जाएगा आपकी जेब में से पैसा निकलता है, अडाणी जी की जेब में जाता है सीधा।
मप्र में पेपर लीक पर राहुल का हमला
आप परीक्षा की तैयारी करते हैं और परीक्षा के एक घंटे पहले कोई अमीर लड़का अपने मोबाइल पर दिखाकर कहेगा, देख मैंने पेपर खरीद लिया। आप कहोगे भैया अब नौकरी की तैयारी छोड़ो।
राहुल बोले- पब्लिक सेक्टर की नौकरियां खत्म कर दीं
राहुल ने कहा- पहले एससी, एसटी, आदिवासी और गरीब जनरल कास्ट के लिए पब्लिक सेक्टर में एचईएल, बीएचईएल जैसी जगह नौकरियां मिलती थीं। ये सब खत्म कर दीं। देश सेवा में जाना हो तो आर्मी में नौकरी मिलती थी। अब अग्निवीर बना रहे हैं। अगर आपको गोली लग गई तो कहेंगे कि न पेंशन मिलेगी, न शहीद का दर्जा देंगे।
बीजेपी का झंडा लहराया
शिवपुरी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक युवक ने नरेंद्र मोदी के नारे लगाए। राहुल का काफिला जैसे ही शहर के गुरुद्वारा चौराहे पर पहुंचा, भाजपा समर्थक कपिल यादव पार्टी का झंडा लहराने लगा। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाए। हालांकि, पुलिस ने उसे पीछे ढकेल दिया।
ट्वीट पर भी साधा केंद्र सरकार पर निशाना
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, देश के युवाओं एक बात नोट कर लो!
नरेंद्र मोदी की नीयत ही रोज़गार देने की नहीं है। नए पद निकालना तो दूर वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मार कर बैठे हैं।
अगर संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आंकड़ों को ही मानें तो 78 विभागों में 9 लाख 64 हज़ार पद खाली हैं।
महत्वपूर्ण विभागों में ही देखें तो रेलवे में 2.93 लाख, गृह मंत्रालय में 1.43 लाख और रक्षा मंत्रालय में 2.64 लाख पद खाली हैं।
क्या केंद्र सरकार के पास इस बात का जवाब है कि 15 प्रमुख विभागों में 30% से अधिक पद खाली क्यों हैं?
‘झूठी गारंटियों का झोला’ लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री के अपने ही कार्यालय में बड़ी संख्या में अति महत्वपूर्ण पद खाली क्यों हैं?
स्थाई नौकरी देने को बोझ मानने वाली भाजपा सरकार लगातार संविदा व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है, जहां न सुरक्षा है और न सम्मान।
खाली पड़े पद देश के युवाओं का हक़ हैं और हमने इन्हें भरने के लिए एक ठोस प्लान तैयार किया है। INDIA का संकल्प है, हम युवाओं के लिए नौकरी के बंद द्वार खोल देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें