
भितरवार के बीजेपी विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने ख्यातीनाम कवि प्रोफेसर परशुराम शुक्ल विरही निवास पर जताया शोक
शिवपुरी। देश के ख्यातीनाम कवि प्रोफेसर परशुराम शुक्ल विरही का बीते दिनों निधन हो गया था। उनके निधन पर बुधवार की सुबह उनके शिवपुरी स्थित निवास पर केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी भितरवार के बीजेपी विधायक मोहन सिंह राठौड़ शोक जताने पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय विरही जी के सुपुत्र पत्रकार वार्ता अनुपम शुक्ला से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इसी दौरान आप स्टोन व्यवसाई विवेक शर्मा शशि शर्मा के निवास पर भी उनकी मां के निधन पर शोक जताने पहुंचे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें