शिवपुरी। आज दिनांक 4 march 2024 को जेसीआई शिवपुरी रायल्स द्वारा विमेंस डे सेलिब्रेशन का आरंभ किया है, ये सेलिब्रेशन पूरे मार्च चलेगा। ये सेलिब्रेशन में कई सारे प्रोग्राम्स किए जाएँगे जिसमे कई सारे जागरूकता प्रोग्राम्स, स्वास्थ संबंधी, एवं उनके स्किल्स से जुड़े कार्य किए जाएँगे।ये सारे कार्य जेसीआई इंडिया गाइडलाइन्स के चलते किए जा रहे है।
स्वास्थ को बढ़ावा देते हुए, हमने डे 1:-*फिट इंडिया: गुड़ हेल्थ एंड वेल बीइंग* आज प्रातः 7:30 बजे योग एवं ध्यान कराया। हमारी योगा इंस्ट्रक्टर *जेसी सुभासिनी आचार्य* द्वारा योग केंद्र एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, शिवपुरी, म॰ प्रा॰ पर कराया, जिसमे करीबन 20 महिलाओं ने सहभागिता ली और योग केंद्र के संचालक श्री विजय सेन जी से योग एवं ध्यान के लाभ भी जाने। योग के उपरांत हमने ऑर्गेनिक खिचड़ी का भी लुत्फ़ उठाया। हमारे साथ अन्य संस्थाओं ने भी सहभागिता की। योग में इस नये अध्याय की अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर, सचिव जेसी अंकित सक्सेना, कोषाध्यक्ष जेसी एड॰अंकुर चतुर्वेदी, अध्याय की मैंटर जेसी अनु मित्तल, अध्याय की पैट्रन जेसी किरण उप्पल योगा इंस्ट्रक्टर जेसी शुभासिनी आचार्य, डॉक्टर सुषमा पांडे मीणा दुबे, पल्लवी शर्मा, जेसी एड॰ऐरिश ख़ान, जेसी एड॰ श्रेय शर्मा, जेसी पीयूष पाराशर एवं अन्य सदस्यों ने शामिल हो कर योग शिविर को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें