वाटसअप मोबाइल पर दीजिए जानकारी, नाम रहेगा गुप्त
एसपी अमन सिंह ने कहा कि आप किसी भी तरह की खोजी जानकारी वातसप नंबर पर दे सकते हैं। आपका नाम गुप्त रखकर कारवाई की जायेगी।
सबसे पहले चुनाव की बात
आचार संहिता लागू होने के साथ जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार ने बैठक ली। राजनीतिक प्रतिनिधि और अधिकारियों सहित मीडिया से बात करते हुए। जिले में चुनाव की तिथि से लेकर आवश्यक सारी जानकारी दी। इसके बाद कंट्रोल रूम में एसपी अमन सिंह ने पहली मुलाकात में बताया की जिले की सीमा तीन प्रदेशों को छूती हैं। इसलिए आज से ही नाकेबंदी की जायेगी। पचास हजार से अधिक राशि होने पर उसके बारे में पर्याप्त सबूत लेकर चलें जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
इसके अलावा डीजे शोर, आचार संहिता लागू होते ही बैनर पोस्टर निकालने की शुरआत हो गई हैं। बैठक में एडिसनल एसपी, एसडीओपी मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें