दिल्ली। कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। केजरीवाल की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। पार्टी की नेता आतिशी का कहना है कि उन्हें जिस बात का डर था, वही हुआ। हालांकि गिरफ्तारी के बावजूद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। आम आदमी पार्टी केजरीवाल को जल्द से जल्द राहत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट पर टकटकी लगाए हुए है। पार्टी ने शीर्ष अदालत से मांग की है कि मामले में तत्काल सुनवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें