रास्ते में पेड़ों ने रोका दमकल का रास्ता
लोगों ने बताया की कॉलोनी के जिस घर में आग लगी उसे बुझाने दमकल ठीक समय पर आ तो गई लेकिन रास्ते में एक निजी स्कूल के सड़क पर लगाए गए पेड़ों ने दमकल का रास्ता रोक लिया जिससे वह मौके तक नहीं पहुंची और सामान जलता रहा।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के कृष्णपुरम कॉलोनी में सोमवार की रात एक घर में आग भड़क गई। घर में भड़की आग की सूचना से पड़ोसियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
कॉलोनीवासियों ने फायर बिग्रेड को सूचना कर बोरवेल की मदद और घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
सूचना के बाद समय पर फायर बिग्रेड पहुंच गई थी, लेकिन रास्ते में एक निजी स्कूल के आगे खड़े पेड़ों की वजह से वह घर तक नहीं पहुंच सकी। इसके चलते घर के निचले माले में रखा घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक घर में रात 10 बजे अचानक से आग लग गई थी। उस वक्त घर में विक्की व्यास सो रहा था। विक्की के परिजन घर से बाहर थे। तभी एकाएक घर में आग भड़क गई थी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। इस घटना में घर में लगा सारा फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल सामान, कपड़े, घर के दरवाजे जलकर खाक हो गया। इस घटना में ग्रह स्वामी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। विक्की ने आग लगने कारण एसी में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया। इस घटना में लगभग 6 लाख का नुकसान हुआ है। व्यास के अनुसार आग संभवतः एसी में फॉल्ट के चलते भड़की।
बता दें जिस घर में आग लगी उस गली में एक प्राइवेट स्कूल संचालित है। स्कूल प्रबंधन ने सड़क पर पेड़ लगा रखे हैं। इन्ही पेड़ों की कारण फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचने के बावजूद घर तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद दमकलकर्मियों को घर तक पानी की दूसरी पाइप लाइन लाने के लिए दोबारा नगर पालिका जाना पड़ा था। तब कहीं फायर ब्रिगेड का पानी घर तक पहुंच सका था। कॉलोनीवासियों की माने तो गली के एक ओर स्कूल प्रबंधन ने पेड़ लगाकर कब्जा कर रखा है वहीं दूसरी ओर गली सकरी है। इसके चलते फायर ब्रिगेड घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में भविष्य में कोई बड़ी घटना होती है तो आग पर क़ाबू पाना मुश्किल हो सकता है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि इस गली में बड़ी एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें