शिवपुरी। शहर के बीचों बीच न्यू ब्लॉक स्थित गोपाल मंदिर की खस्ता हालत को देखते हुए गोपाल मंदिर के भक्तों ने आज अहम निर्णय लेते हुए महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज को मंदिर का महंत नियुक्त कर दिया। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर बीते रोज मंदिर कमेटी के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमे महामण्डेश्वर पुरूषोत्तम दास महाराज मौजूद रहे। बैठक में मंदिर की अवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई और व्यवस्थाओं को सुद्धरण बनाने के लिए किस तरह कार्य करने हैं इस बात पर भी चर्चा की गई मंदिर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के प्रयास करने पर भी विचार किया गया था। बैठक के दौरान ही मंदिर के इतिहास व पूर्व महंत गोपालदास, मथुरादास के कार्यों की जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मिति से पुरूषोत्तम दास महामण्डेलश्वर से आग्रह किया कि वे आज से ही मंदिर के महंत का पदभार ग्रहण करें। इस पर महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम दास ने कहा कि सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर मंदिर की सेवा में तन, मन व धन से जुटने के साथ ही जैसे अपनी भूमिका अदा करते रहे हैं ऐसे आगे भी करते रहेंगे। बैठक के दौरान प्रो एलडी गुप्ता, महेन्द्र सिंह वशिष्ठ, संदीप वशिष्ठ, परमानंद कुशवाह, पुजारी घनश्याम दुबे, पुजारी नित्यम दुबे, अशोक गिरी और सभी भक्त मौजूद रहे।कई संतों की मौजूदगी में विधि विधान से पुरुषोत्तम दास को बनाया गया महंत
जिस समय गोपाल मंदिर पर महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास को महंत गाड़ी पर बिठाया जा रहा था तत्समय कई राष्ट्रीय संत वहाँ पर मौजूद थे और पूरे विधि विधान के साथ होते हुए यह सब देख रहे थे। उपस्थित संत समाज में मुख्य रूप से दिगंबर अखाड़े के श्रीमहंत रामकिशोर दास जी महाराज नासिक महाराष्ट्र,अशोकनगर से शिशुपाल चंदेरी खालसा के श्रीमंहत सेवक दस जी, शिवपुरी मंडल पदाधिकारी अध्यक्ष बजरंग दास जी, सचिव रामकिशोर दास जी भाटी सरकार कोषाध्यक्ष महावीर दास उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर संत दास जी गोवर्धन
महामंडलेश्वर दिन बंधु दास जी जयपुर
बांकड़े महंत गिरिराज महाराज, कथा वाचक गिरीश महाराज अजय शंकर भार्गव जी समेत एक दर्जन से अधिक संत मौजूद थे। इसके अलावा श्री गोपाल मंदिर में आस्था रखने वाले कई श्रद्धालु भक्तजन भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें