शिवपुरी। शहर के गीता पब्लिक स्कूल में गुरूवार की दोपहर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर परीक्षा पर्व पर आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षकों व छात्रों के अभिभावक शामिल हुए। दोपहर एक बजे से आयोजित इस कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़, शिवपुरी बीईओ मनोज निगम, बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला में 25 शासकीय व अशासकीय स्कूलों के करीब 200 शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे। कार्यशाला के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने इन सभी उपस्थित जनों के साथ परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को लेकर संवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें