ग्वालियर। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित घाटीगांव पर गुरुवार दोपहर जाम लग गया। ये जाम सड़क दुर्घटना में टैंकर से घायल ग्रामीण को लेकर उसके साथियों ने सड़क के दोनों हिस्सों पर लगाया। ग्रामीणों ने बताया की एक ग्रामीण को टैंकर ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसके पैरों में चोट आई थी उस कारण ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया था। 2:45 पर वहां जाम लगाया था और 3:45 बजे जाम खोला गया। एडिशनल एसपी और घाटीगांव थाना पुलिस, पनिहार थाना पुलिस ग्वालियर मौके पर आई थी समझाकर जाम खुलवाया। उधर जाम में एंबुलेस, यात्री बस, स्कूल बस, कार आदि फसे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें