शिवपुरी। कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी की ओर से जारी बयान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा हैं कि
हमारे सर्वमान्य नेता माननीय श्री राहुल गांधी जी की मणिपुर से मुंबई तक चलने वाली भारत छोड़ो न्याय यात्रा का 4 मार्च को शिवपुरी में प्रवेश करने पर अभूत पूर्व स्वागत हुआ। साथ ही बाबू क्वाटर कमला गंज से महाराणा प्रताप चौक झांसी रोड तक अपार जन समूह ने माननीय श्री राहुल गांधी जी के रोड शो में जो अभूतपूर्व प्रदर्शन किया एवं जो स्वागत सत्कार किया एवं आयोजन को सफलतापूर्वक अपने अपने साथियों के साथ मिलकर सफल बनाया। इस हेतु जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने जिले के समस्त वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ जिले के समस्त विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी समस्त प्रदेश पदाधिकारी जिला कांग्रेस पदाधिकारी, महिला कांग्रेस .सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई किसान कांग्रेस कमेटी एवं समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी पूर्व एवं वर्तमान नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद, समस्त मंडलम, सेक्टर, मतदान केंद्र एवं बी. एल .ए .पदाधिकारी अन्य निर्वाचित संस्थाओं के प्रतिनिधि समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए सफल आयोजन की बधाई दी है। ये बयान राजेश बिहारी पाठक उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी, जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी ने जारी किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें