ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में गुरुवार को आयोजित परिषद की बैठक फिर एक बार आरोप और हंगामे की भेंट चढ़ गई। नपा में गुटबाजी, अध्यक्ष सीएमओ के बीच तलवार तनी होने के नतीजे में आज भी बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। नगर के वार्डों में बोर्ड लगाने के लिए तैयार की गई 23 नंबर फाइल गायब हो जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। पार्षद नीलम बघेल ने अध्यक्ष गायत्री शर्मा और उनके पति संजय शर्मा पर उक्त फाइल को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा की अध्यक्ष मनमानी पर उतारू हैं। पीआईसी की बैठक हो या परिषद वे महिला होकर महिलाओं की इज्जत नहीं करतीं। उन्होंने कहा की सभी वार्डों में बोर्ड लगवाने का टेंडर नहीं डालने दिया जिससे खूबसूरती बढ़ती। जब टेंडर डाल भी दिया तो अब काम नहीं होने दे रहे। उन्होंने आरोप लगाया की अध्यक्ष के पति जो जैसा चाहते हैं वैसा काम हो रहा हैं।
पार्षद नीलम बघेल के साथ रामजी व्यास ने झोंके फायर
पार्षद नीलम बघेल के साथ रामजी व्यास ने झोंके फायर
पार्षद श्रीमती सरोज व्यास के पति रामजी व्यास ने पूरी नगर पालिका को सवालों के घेरे में लाते हुए कहा की जनता की कसोटी पर कोई काम नपा में नहीं हो रहे। जनता परेशान हैं। बैठक नहीं होती, मनमर्जी से टेंडर लगाए और भुगतान किए जाते हैं। आज भी बजट को लेकर बैठक बुलवाई लेकिन किसी भी पार्षद को बोलने तक नहीं दिया उसके पहले बैठक कैंसिल कर दी। घर का राज समझ रखा हैं। पढ़ी लिखी समझदार और चार बार की महिला पार्षदों का अपमान खुलेआम किया जाता हैं। ये सब ठीक नहीं। जब मीडिया ने व्यास से कहा की कल सिंधिया जी ने घोषणा की नपा जल्द नगर परिषद बनेगी तो क्या ये दिक्कत दूर होंगी। जिस पर व्यास ने कहा ज्ञान वान और विजन वाले नेता सिंधिया जी हमारे मुखिया हैं और उनकी देखरेख में शिवपुरी विकास करेगी।
जब पैसा नहीं तो क्यों बुलाए टेंडर
जब पैसा नहीं तो क्यों बुलाए टेंडर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें