शिवपुरी। होली पर हुडदंग न हो मुश्किल होता हैं, जिला प्रशासन पुलिस जब तगड़े इंतजाम करता हैं तभी ये रंगों का त्योहार शांति से मनता हैं। फिर भी कुछ घटनाएं प्रकाश में आ ही जाती हैं। जैसा कि बीते रोज हुआ जब शहर में आयोजित होली की पार्टी के दौरान हुए झगड़े में एक शासकीय शिक्षक और उसके दोस्त की मारपीट कांग्रेस नेता सत्यम नायक और ऋषि गार्डन के संचालक संजू सेठ ने रास्ता रोककर जमकर मारपीट कर दी। बाद में शिक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता नायक और संजू सेठ के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में अतुल सेंगर ने बताया कि सोमवार को होली के अवसर पर शहर के होटल उदय विलास पैलेस में पार्टी चल रही थी। इस पार्टी में शिक्षक अतुल सेंगर और उनके दोस्त नितिन श्रीवास्तव मौजूद थे। उनकी इसी पार्टी में साढ़े तीन बजे के लगभग कांग्रेस नेता सत्यम नायक और ऋषि गार्डन के मालिक संजू सेठ बिना बुलाए आ गए।
पार्टी में न बुलाने से भड़के कांग्रेस नेता
पार्टी में न बुलाने से भड़के कांग्रेस नेता नायक और ऋषि गार्डन के मालिक संजू सेठ ने गालीगलौच करना शुरू कर दी। इसके बाद दोनों मौके से चले गए। इसके बाद करीब साढ़े चार से पांच के बीच जब अतुल और उसका दोस्त नितिन श्रीवास्तव कार में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। तभी शेरा ढाबा के पास संजू सेठ ने अपनी कार मेरी कार के आगे लगा दी और मेरा रास्ता रोक दिया।
कार से उतरने के बाद संजू सेठ, सत्यम नायक व उनके एक अन्य साथी ने मिलकर जमीन पर पटककर मेरी व मेरे दोस्त की बेल्टों और लात-घूसों से जमकर मारपीट कर दी, मौके पर नगरपालिका के ठेकेदार मुकेश गौर और जीतू राठौर ने उन्हें बचाया।
बता दें कि सोमवार की देर रात शिक्षक अतुल सेंगर की शिकायत पर कांग्रेस नेता सत्यम नायक और ऋषि गार्डन के मालिक संजू सेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें