Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका पुलिस की डायरी: पुलिस ने गुम हुये मोबाइलों को दीगर जिलों व दीगर राज्यों से किया बरामद, सौंपे लोगों को तो खिले चेहरे

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पुलिस ने गुम हुये मोबाइलों को दीगर जिलों व दीगर राज्यों से बरामद किया, पुलिस अधीक्षक द्वारा गुम हुये मोबाइलों में से 71 मोबाइलों को वापस प्राप्त कर लोगों को सुपुर्द किये तो उनके चेहरे खिल उठे। आज 22.03.2024 दिनांक को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ ने शिवपुरी शहरवासियों के गुम हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों को वितरित किये है। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद सायबर सेल प्रभारी सउनि. अजय पाल एवं उनकी सायबर टीम ने गुम हुए मोबाइलों में से 71 मोबाइल बरामद कर लिये हैं, जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे लोगों को वापस किया गया, अपने मोबाइल वापस पाकर लोग बहुत प्रशन्न दिखे एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को धन्यबाद कहा। सायबर सेल प्रभारी सउनि अजय पाल एवं सायबर सेल टीम द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों एवं उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि अन्य राज्यों से लोकल पुलिस की मदद लेकर एवं लोगों से संपर्क कर शिवपुरी मे खोये हुये मोबाइलों को कोरियर के माध्यम से बापस लाया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने सायबर टीम एवं इस कार्य मे लगे अन्य पुलिस कर्मियों की इस कार्य के लिये सराहना की है।
उक्त कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी सउनि अजय पाल, प्रआर, विकास सिंह चौहान, आर. आलोक व्यास, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
*थाना भौंती पुलिस ने अप्राकृतिक कृत्य के 10,000/- रुपये के इनामी आरोपी को मात्र 6 घंटे में किया गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक  श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में और श्रीमान एसडीओपी  पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना भौंती पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए अप्राकृतिक कृत्य (धारा 377,506 ताहि, 3/4, 5एम/6 पॉक्सो एक्ट, 3(1) (w-ii), 3(2)v एससी/एसटी एक्ट) के फरार आरोपी गुलाब पुत्र गोविंदी केवट उम्र 21 साल निवासी ग्राम पगरा को अपराध पंजीबद्ध होने के बाद मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार किया।कल रात ग्राम पगरा निवासी एक महिला ने अपने पति और बच्चे के साथ भौंती थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम को गांव का गुलाब केवट मेरे 5 साल के मासूम बच्चे को बिस्किट का लालच देकर खेत में ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया, थाना प्रभारी भौंती श्री गीतेश शर्मा ने तत्काल 377, 506 ताहि, 3/4, 5एम/6 पॉक्सो एक्ट, 3(1)(w-ii), 3(2)v एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक  श्री अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीओपी पिछोर को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए और आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000/- रुपये का इनाम घोषित किया, श्रीमान एसडीओपी श्री प्रशान्त शर्मा ने तत्काल अपने मुखबिरों को एक्टिव किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई, प्रथम टीम भौंती टीआई गीतेश शर्मा के नेतृत्व में, दूसरी टीम पिछोर टीआई रत्नेश यादव के नेतृत्व में, तीसरी टीम टीआई मायापुर नीतू सिंह के नेतृत्व में और चौथी टीम चौकी प्रभारी खोड अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में अलग - अलग दिशा में रवाना की गई, एक टीम ने दिनारा हाईवे के पास चेकिंग लगाई, एक टीम ने पिछोर रोड पर चेकिंग लगाई, एक टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुका था, तभी चौथी टीम जिसका नेतृत्व अंशुल गुप्ता कर रहे थे उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी अपने मामा के घर के पीछे छुपा हुआ है तो मुखबिर की सूचना पर अंशुल गुप्ता ने आरोपी गुलाब केवट को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है जिसे विधिवत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
भौंती पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ ने टीम की प्रशंसा की है और टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।आरोपी की गिरफ्तारी में चारों टीम प्रभारी श्री गीतेश शर्मा थाना प्रभारी भौंती, श्री रत्नेश यादव थाना प्रभारी पिछोर, श्रीमती नीतू सिंह थाना प्रभारी मायापुर, श्री अंशुल गुप्ता चौकी प्रभारी खोड के अलावा उनि. रामनिवास शर्मा थाना भौंती, उनि. अजय पटेल थाना मायापुर, सउनि. जितेन्द्र जाट, सउनि. सुखदेव राम भगत, प्रआर.224 राजेश शर्मा, आर.35 राघवेन्द्र सिंह, आर. 1188 धर्मवीर रावत, आर. 467 कुलदीप बाथम, आर. 905 आकाश शाक्य, आर. 378 ब्रजेश राणा थाना भाँती, आर.935 संजय धाकड चौकी खोड थाना भौंती, आर. 510 रोहित उपाध्याय, आर. 109 कप्तान सिंह (18वी. वाहिनी, गनर), आर. चालक. 120 आनंद लिटोरिया एसडीओपी कार्यालय पिछोर, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 907 अरुण मेवाफरोस, आर. 1054 हाकिम वर्मा थाना पिछोर, आर.468 विक्रान्त शर्मा थाना मायापुर इन सब की भूमिका सराहनीय रही।
*थाना करैरा पुलिस द्वारा 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा मात्रा 63 लीटर कीमती करीवन 35000 रूपये , एक डिस्कबर मोटरसाईकिल क्रं. UP93AB8116 कीमती करीवन 60000 रूपये एवं दो 315 बोर के देशी कट्टा मय 05 - 315 बोर के जिन्दा कारतूस कीमती 10500 रूपये कुल मशरूका कीमती 1,05,500 रूपये के सहित एक आरोपी गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी.  श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस को दिनांक 22.03.2024 के दिन के समय जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक ब्यक्ति एक मो.सा. पर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मे अबैध देशी शराब की पेटिया लेकर सिरसौद तरफ से टकासिया मोहल्ला सिल्लारपुर के रास्ते से करैरा तरफ बैचने के लिए आ रहा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु टकासिया मोहल्ला सिल्लारपुर प्रतीक्षालय के पास पहुंचकर इंतजार किया तो एक ब्यक्ति लाल काले रंग की डिस्कबर मो.सा. पर पीछे एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे हुए आता दिखाई दिया जैसे ही उस ब्यक्ति ने पुलिस को देखा तो मो.सा. रोककर खडी कर भांगने का प्रयाश करने लगा जिसे करैरा पुलिस द्वारा पकडा उस ब्यक्ति नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भगवत लोधी पुत्र हुकुमसिंह लोधी उम्र 32 बर्ष नि. ग्राम सिल्लारपुर थाना करैरा का होना बताया । मो.सा. पर बंधी प्लास्टिक की बोरी को मो.सा. से नीचे उतारकर खोलकर चैक किया तो बोरी के अन्दर 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल 350 क्वार्टर मात्रा 63 लीटर कीमती करीवन 35000 रूपये के रखे मिले एवं अपने पास बैध लायसेन्स न होना बताया , आरोपी भगवत लोधी की मौके पर तलाशी लेने पर दोनों तरफ कमर मे पेन्ट के नीचे एक - एक 315 बोर का देशी कट्टा लोडेड हालत मे खुर्से मिला एवं बायीं तरफ पेन्ट की जेब मे 03 जिन्दा 315 बोर के कारतूस रखे मिला । भगवत लोधी से कट्टे एवं राउण्ड के संबंध मे बैध लायसेन्स चाहा तो नही होना बताया । आरोपी भगवत का यह कृत्य अपराध धारा 34(2)आवकारी एक्ट , 25/27 आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाये जाने से मौके पर ही विधिवत 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल 350 क्वार्टर मात्रा 63 लीटर कीमती करीवन 35000 रूपये , एक रस्सी , एक लाल काले रंग की डिस्कबर मोटरसाईकिल क्रं. UP93AB8116 कीमती करीवन 60000 रूपये एवं दो 315 बोर के देशी कट्टा मय 05 315 बोर के जिन्दा कारतूस कीमती 10500 रूपये जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया ।  आरोपी आपराधिक प्रबृत्ति के होने से मौके पर ही उसे गिरफ्तार किया गया । आरोपी भगवत लोधी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप0 क्र0  108/24 पंजीबद्ध किया गया । कार्यालय श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड द्वारा उक्त आरोपी चोरी के अपराध में फरार चल रहा था जिस पर दो हजार रुपये का इनाम घोषित है । 
आरोपी भगवत लोधी का आपराधिक बृतान्त निम्न हैः
क्र0 थाना जिला अप0क्र0 धारा रिमार्क
01. करैरा शिवपुरी (म0प्र0) 176/20 323,294,506,34 भादवि -
02. करैरा शिवपुरी (म0प्र0) 329/21 379 भादवि -
03. करैरा शिवपुरी (म0प्र0) 01/22 379,411,414 भादवि -
04. करैरा शिवपुरी (म0प्र0) 208/24 34(2) आवकारी एक्ट -
05. आलमपुर भिन्ड (म0प्र0) 130/21 379 भादवि -
बरामद माल– 
01.07 पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल 350 क्वार्टर मात्रा 63 लीटर कीमती करीवन 35000 रूपये , 
02.एक लाल काले रंग की डिस्कबर मोटरसाईकिल क्रं. UP93AB8116 कीमती करीवन 60000 रूपये 
03.दो 315 बोर के देशी कट्टा मय 05 - 315 बोर के जिन्दा कारतूस कीमती 10500 रूपये 
कुल मशरूका कीमती 1,05,500 रूपये 
 इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, सउनि संजय भगत मय फोर्स प्र.आऱ. 490 हिमाचल रावत, आर 805 मनीष, आर 670 देवेश तोमर, आर 965 सुरेन्द्र रावत, आर 895 राधेश्याम जादौन 
*थाना करैरा पुलिस द्वारा एक 315 बोर के देशी कट्टा मय 02 - 315 बोर के जिन्दा कारतूस कुल मशरूका कीमती 5200 रूपये के सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस को दिनांक 22.03.2024 के दिन के समय जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक ब्यक्ति नीले एवं पीले रंग की टी शर्ट पहने हुए जुझाई रोड बन विभाग की नर्सरी के पास  देशी कट्टा लिये अपराध करने की नियत से खडा है थाना करैरा पुलिस फोर्स मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने जुझाई रोड बन विभाग की नर्सरी के पास  पर पहुचें तो मुखविर के बताये हुलिया के अनुसार एक ब्यक्ति खडा मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा  करैरा पुलिस द्वारा पकडा और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम  देवेन्द्र पुत्र भगवती जाटव उम्र 19 बर्ष नि.ग्राम राजगढ थाना अमोला  का होना बताया उसकी तलाशी ली तो उसके बायी तरफ कमर में एक 315 बोर का लोहे का देशी कट्टा खुरसे मिला उक्त कट्टे को खोल कर चैक किया तो चैंबर में एक जिंदा कारतूस लगा हुआ मिला एवं दाहिने तरफ की पेन्ट की जैब मे एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस रखे हुए मिला ।  देवेन्द्र जाटव से कट्टा व कारतूस रखने का बैद्य लायसेंस चाहने पर न होना बताया । आरोपी देवेन्द्र जाटव के कब्जे से एक 315 बोर का लोहे का देशी कट्टा मय दो 315 बोर का जिंदा कारतूस कुल कीमती करीवन 5200 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया । आरोपी देवेन्द्र जाटव को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पत्रक तैयार किया । आरोपी देवेन्द्र जाटव के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप0 क्र0  109/24 पंजीबद्ध किया गया । 
बरामद माल– 
01. 315 बोर का लोहे का देशी कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस कीमती करीवन 5200 रूपये  
इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, आऱ 322 सोनू यादव ,आर 895 राधेश्याम जादौन , एनआरएस ऊदल सिह ।
*थाना बामौरकलां की अबैध हथियार के विरूद्ध कार्यवाही , नाका चेकिंग में एक आरोपी को 315 बोर कट्टे व जिंदा राउंड के साथ पकड़ा
 पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस पिछोर द्वारा चलाए जा रहे अबैध आर्म्स एवं अबैध हथियार के विरूद्ध अभियान के पालन में आज दिनांक 22.03.2024 को अंतर्राज्जीय नाका मसीदघाट के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति पैदल पैदल चलकर नाके की तरफ आ रहा था नाके के नजदीक पहुंचा तो उसने देखा कि पुलिस चैकिंग कर रही है तो वह व्यक्ति पुलिस चैकिंग को देखकर पीछे मुडकर भागने लगा तब चैकिंग में लगे पुलिस बल ने उसे दौडकर पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कमर में बायीं तरफ पेंट के नीचे एक 315 बोर का देशी लोडेड कट्टा खुर्श मिला कट्टा को अपने कब्जे में लेकर खोलकर चेक किया तो कट्टा के बेरल में एक 315 बोर एक राउण्ड लगा मिला बाद पकडे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम रमेश आदिवासी पुत्र फूलसिंह आदिवासी उम्र 23 साल निवासी दिदावनी थाना बामौरकलां जिला शिवपुरी का होना बताया आरोपी से उक्त कट्टा व राउण्ड रखने का वैध लायसेंस चाहा गया तो कोई लायसेंस ना होना बताया आरोपी का यह कृत्य 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से मौके पर समक्ष पंचान उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर का व एक जिन्दा राउण्ड 315 बोर का कीमती 3500 रूपये का जप्त कर आरोपी को गिर० किया जाकर अप0क्र0 36/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि० सत्येन्द्र सिंह जादौन, प्रआर0 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रआर0 845 ओमप्रकाश राठौर, आर0 687 शंकर भाबर, आर0 363 जयवीर सिंह, आर0 855 हरीकृष्ण जाट, आर0 764 आकाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
 *शिवपुरी पुलिस द्वारा वारंटियों पर की जा रही कडी कार्य़वाही
*थाना नरवर पुलिस द्वारा 07 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी गिरफ्तार किया गया
 पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री अमनसिंह राठौड के ‌द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ एवं फरार आरोपियों, स्थाई वारन्टियों के विस्ट्ध कड़ी कार्यवाही के करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय करैरा श्री एस.एन. मुकाली के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22/03/2024 को थाना प्रभारी नरवर केदार सिंह यादव व चौकी प्रभारी मगरौनी जूली लोमर ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर माननीय न्यायालय करैरा के प्रकरण 04/18 में 07 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी नारायण सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम भदारी चौकी सगरौनी थाना नरवर को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी केदार सिंह यादव, उनि जूली तोमर, सउनि नारायण बंजारा, प्र.आर 356 सोनेरासे, प्र. आर 692 अजेन्द्र परिहार, आर. 332 देवेन्द्र परिहार, आर. 565 गजराज सिंह, आर. 273 भरत धानुक, आर. 1122 भारत बघेल, आर. 483 राघवेन्द्र तोमर, आर चालक 93 नवीन शाक्य की सराहनीय भूमिका रही।
*कोलारस पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी के निर्देश में एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी  कोलारस के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.03.2024 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 1208/23 के स्थाई वारंटी जगदीश पुत्र श्रीलाल पाल उम्र 32 साल नि. ग्राम जूर चौकी लुकवासा थाना कोलारस को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
सहरायनीय कार्यवाहीः निरी. अजय जाट, उनि. बैजनाथ सिंह मिश्रा, सउनि. रायचंद्र भिलाला, प्र.आर. 776 नीतू सिंह, आर. 157 मनोज गौतम, आर. युधिष्ठिर रघुवंशी, आर. 894 नीलम शर्मा की विशेष भूमिका रही।
*थाना सिरसौद पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक  जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में स्थाई / गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा आज दिनांक 22.03.24 को माननीय न्यायालय ग्वालियर के प्रकरण क्रमांक 888/23 के गिरफ्तारी वारंटी विक्रम सिंह पुत्र रामसिंह वर्मा उम्र 21 निवासी ठर्रा थाना सिरसौद को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, प्र.आर.797 सन्तोषबैश, प्र.आर.348 बाबूलाल, आर.613 मनोज कुमार, आर.87 अमरीश परिहार की विशेष भूमिका रही।
*बैराड पुलिस द्वारा फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
 पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड एव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी निर्देशन श्री संजीव मुले एव श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे लोक सभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये फरार स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21.03.2024 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पोहरी जिला शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 382/2022 के स्थाई वारंटी अनारसिह पुत्र बादामी जाटव उम्र 30 साल निवासी मारोरा खालसा थाना बैराड जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
सराहनीय कार्यवाहीः- निरी मनोज राजपूत, उपनिरी धर्मेन्द्र शिवहरे, उपनिरी रतीराम चोकोटिया, प्र.आर. 11 शिरोमणि, आर. 358 दुर्गाविजय, आर.960 अरूण विक्रम की विशेष भूमिका रही।
*करैरा पुलिस द्वारा 01 स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामील लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर से माननीय विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम करैरा के प्रकरण क्रमांक 168/16 मे जारी करीवन 08 साल से फरार चल रहा स्थाई वारन्टी हनुमंत सिंह पुत्र भगवान सिह सोलंकी उम्र 50 साल निवासी ग्राम फतेहपुर को गिरफ्तार कर करैरा न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । 
इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ,आर 805 मनीष कुमार , आर0 चालक 327 जसवन्त सिंह ।
*थाना दिनारा पुलिस द्वारा 07 बर्ष से फरार स्थाई वारंटी आरोपी को किया  गिरफ्तार
  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौर , अति पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग करैरा द्वारा चलाये जा रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड  हेतु अभियान के पालन में आज दिनांक 22.03.2024 को थाना दिनारा जिला शिवपुरी के अपराध क्रं. 269/17 धारा 34(2) आवकारी  एक्ट एवं माननीय जे एम एफ सी न्यायालय करैरा के प्रकरण क्रं. 727/17 का फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी जितेन्द्र पुत्र बाबूलाल लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा जिला शिवपुरी को हीरो एजेंसी करैरा के पास से विधिवत गिरफ्तार किय गया है व स्थाई वारंटी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया जा रहा है। उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किये जाने से में थाना प्रभारी दिनारा उ.नि. संतोष भार्गव , सउनि विनोद गौतम , प्र.आर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी , प्र.आर. 928 दीपक उपाध्याय , प्र.आर. 439 मृत्युन्जंय सिंह , आर. 726 रामपाल जाट , आर. 240 पीकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही। 
*आगामी त्योहारों एवं लोकसभा  चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  के निर्देशन मे जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक ली एवं आवश्याक दिशा निर्देश दिये।
आज दिनांक 21.03.2024 को थाना दिनारा , पिछोर ,मायापुर, तेंदुआ , छर्च , बम्हारी ,पोहरी , खनियाधाना में शांति समिति की मीटिंग ली गयी है ।
आज दिनांक 21.03.2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे समस्त थाना स्तर पर शांति समिति की मीटिंग बुलाई गई । पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारों एवं चुनावों के चलते क्षेत्र मे शांति बनाये रखने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । जिसके चलते आज थाना स्तर पर थाना दिनारा , पिछोर ,मायापुर, तेंदुआ , छर्च , बम्हारी ,पोहरी , खनियाधाना मे शांति समिति के सदस्यों की मीटिंग ली गयी है ।  शांति समिति की मीटिंग मे सभी समाजों के गणमान्य नागरिक   एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुये । इस बैठक में आगामी त्योहारों को शांति एवं सद्‌भाव पूर्ण मनाये जाने हेतु चर्चा की गयी, जिसमें समी लोगों ने अपनी सहमति दी । आगामी त्योहारों होली,ईद एवं चुनावों पर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चर्चा की गयी । पुलिस द्वारा समस्त आमजन से अपील की है कि आगामी त्योहारों एवं चुनावों मे शांति व्यवस्था बनाये रखें व आपसी मेल जोल व सदभावना के साथ त्योहारों को मनाये । यदि कोई व्यक्ति शांति सदभाव को बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ शख्त से शख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129