शिवपुरी। जिले में अवैध धंधे कीजिए या घोटाले, बाहर से आए अधिकारी हों या डॉक्टर कौन बनेगा करोड़ पति खेलते रहें लेकिन उन पर कोई कारवाई नहीं की जाती। नतीजे में कई मलाईदार विभाग के अधिकारी तो बार बार शिवपुरी जिले में तबादला लेकर आते हैं और फिर इतना कमाते हैं की पीढियां तर जाती हैं। इसी तरह का एक मामला बीते रोज नगर के फतेहपुर इलाके में संचालित एसएनव्ही स्कूल में देखने को मिला जब यहां संचालित अवैध हॉस्टल को लेकर भोपाल से आई बाल कल्याण समिति की सदस्य निवेदिता शर्मा ने छापा मारा तो आनन फानन में बच्चों को भगा दिया गया। बदले में गवाही देते मिली भोजन की भरी थालियां और सैकडों जूते चप्पल। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह और डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने जांच समिति गठित की जिसे तीन दिन में रिजल्ट देना था लेकिन अभी तक जांच से पर्दा नहीं उठा और न ही अवैध हॉस्टल को लेकर कोई ठोस कारवाई हुई। जबकि उक्त स्कूल में छात्र वृति घोटाला होने की भी जानकारी सामने आई थी। कलेक्टर रवींद्र कुमार से इस मामले में कारवाई की दरकार है।
(अच्छी पर दमदार सच्ची खबरों के लिए पढ़ते रहिए mamakadhamaka.com और खबर विज्ञापन के लिए डायल कीजिए 9826211550.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें