शिवपुरी। कोतवाली सीमा में स्थित अमृत बिहार कालोनी में बीती रात बुलेट सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। कॉलोनी निवासी एडवोकेट सुरेश धाकड़ और अन्य लोगों के अनुसार बुलेट सवार युवक इतने गुस्से में थे की गाली गलौज के साथ रोकने टोकने वालों पर पथराव भी कर रहे थे। एडवोकेट सुरेश खुद बाल बाल बच गए। उनके मुताबिक जब लोगों ने डायल सौ से पुलिस बुलवाई तो वे युवक छुप गए और पुलिस के जाते ही फिर आ धमके। पीड़ित लोगों ने उक्त घटना की नामजद रिपोर्ट लिखाई हैं।
ये लिखा हैं रिपोर्ट में
फरियादी दीपक धाकड़ पुत्र सुधर सिंह धाकड उम्र 19 साल निवासी ग्राम आकुर्सी थाना पोहरी हाल अमृत बिहार कालोनी शिवपुरी ने मय हमराह अपने पिता सुघर सिंह, भानेज अनिल धाकड के उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 23/03/24 के करीव रात्रि 11.00 बजे की बात है। अनिल के मोबाईल पर सौरव धाकड निवासी जामखो का फोन आया था जो मैने फोन उठाया था सौरव बोला की में सिद्धिविनायक हॉस्पीटल के पास आ रहा हूँ। करीव 10 मिनट बाद सौरव व उसका दोस्त आये उसके दोस्त का मैं नाम नहीं जानता हूँ। जिन्हें मैने व मेरे पडोसी गिर्राज धाकड व शैलेन्द्र धाकड ने समझा दिया था फिर दोनो लोग चले गये थे। पुनः करीब 40 मिनट बाद सौरव व उसका दोस्त पैदल पैदल घर के बाहर आये मैं तथा भानेज अनिल पडोसी गिर्राज तथा किरायेदार शैलेन्द्र धाकड घर के बाहर बैठे थे दुवारा भी मैने उसको समझाया तो वह मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे जिनको मैंने गाली देने की मना किया तो सौरव ने मेरी मारपीट कर दी जिससे मेरी दाहिने हाथ की बीच की उगली में मूदी चोट आयी मुझे बचाने अनिल धाकड आया तो सौरव व उसके दोस्त ने अनिल की भी मारपीट कर दी जिससे अनिल धाकड के वाये तरफ गर्दन में बरौच होकर चोट आयी तथा निचले होट में चोट आयी व वांये तरफ कमर में मूदी चोट आयी कुछ समय वाद पवन रावत निवासी खौरधार व उसके दोस्त बुलट गाडी से आये जिन्हौने चैनल गेट की तोडफोड की तथा घर के शीशे तोड दिये मौके पर नीरज धाकड, शैलेन्द्र धाकड थे जिन्होंने घटना देखी है। जाते जाते सौरव व पवन रावत बोल रहे थे थाने पर रिपोर्ट करने गया तो जान से खत्म कर दूंगा। रिपोर्ट कार्यवाही की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें