शिवपुरी। सतनवाडा थाना पुलिस ने मानवता को सराहे जाने का काम किया हैं। एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को शासकीय वाहन से अस्पताल पहुंचाकर अच्छी नजीर पेश की हैं, एक्सीडेंट की सूचना पर थाना सतनबाड़ा द्वारा घायल व्यक्ति को समय पर अपस्ताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई गई।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आगामी चुनावों एवं त्योहारों के चलते जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रहने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही करने एवं घटना स्थल पर पहुंचने के लिये निर्देशित किया गया है । जिसके पालन में पुलिस थाना सतनबाड़ा पर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचर घायल को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
दिनांक 24.03.24 को दोपहर 15 बजे यूआईटी कालेज के सामने एवी रोड सतनवाङा पर एक एक्सीडेन्ट में गंभीर रूप से घायल होकर एक व्यक्ति के रोड पर पड़े होने की सूचना प्राप्त हुयी, जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना सतनवाङा से थाना प्रभारी उनि. राज कुमार सिह चाहर मय फोर्स के रवाना होकर मौके पर पहुंचे, घायल व्यक्ति को देखा तो उसके सिर मे बांये पैर मे गंभीर चोट होकर तेज खून बह रहा था, वहा खडे जनता के लोगो से पूछा को उन्होने कहा घटना कैसे हुयी यह तो नही पता लेकिन हमने 108 एम्बूलैन्स को फोन कर दिया है । उक्त गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को, 108 एम्बूलैन्स का इन्जार न करते हुये तत्काल थाना मोवाइल से ले जाकर सतनवाङा अस्पताल मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया एवं घायल की जान बचाई गयी । घायल व्यक्ति जिसका नाम सुनील आदिवासी पुत्र केदार आदिवासी उम्र 28 साल निवासी बेलखेडा थाना आरौन जिला ग्वालियर को होना बताया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि. राज कुमार सिंह चाहर, प्रआर 571 भगवान लाल, आर 1034 दीपक किरार, आर. 1139 विनोद राठोर, आर 1128 आसिफ खान, आर चालक 114 शिवराज हिण्डोलिया का सराहनीय योगदान रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें