Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका न्यूज: कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं के लिए किया विदाई समारोह का आयोजन

मंगलवार, 5 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी में कक्षा दसवीं का विदाई समारोह आयोजित किया गया।  बीते रविवार नरवर के प्रतिष्ठित स्कूल गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी में कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें कक्षा नवी के समस्त छात्रों द्वारा शिक्षकों के सहयोग ,मारदर्शन से एक यादगार विदाई समारोह कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए आयोजित किया ।
 कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं गणेश जी की वंदना के साथ की गई,
सर कम कक्षा नवी के छात्रों द्वारा कुमकुम चंदन लगाकर एवं माला पहनकर अपने सीनियर्स का स्वागत किया गया,
कक्षा नवी के छात्रों द्वारा स्वागत गीत से लेकर कई परफॉर्मेंस कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए दी गई ,जिनमें कुछ प्रस्तुतियां इतनी मार्मिक थी जिसमें छात्रों के आंसू झलक आए।
 बच्चों द्वारा पूरे कार्यक्रम में स्वयं ही एंकरिंग की गई एवं कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए कई मनोरंजक गेम भी रखे गए जिसमें जीतने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया ,कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के बाद मिस फेयरवेल के रूप में कुमारी जानवी मौर्य एवं मिस्टर फेयरवेल के रूप में कुश कुशवाह को चुना गया ,कार्यक्रम का संचालन चेतन कुशवाहा एवं हर्ष कुशवाहा द्वारा श्री प्रवेश खटीक एवं मिस सिमरन अहमद के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई एवं बचपन से अभी तक के अपने कई अनुभव साझा किए गए, छात्रों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक नरेंद्र सर सारिका मैम बलवंत सर संतोष सर ध्रुव सर,मानवी मैम सौम्या मैम द्वारा भी शायरी कविता, नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई एवं अपने वक्तव्य द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की  ,स्कूल डायरेक्टर धीरज गुप्ता द्वारा छात्रों को आने वाले समय में कठिनाइयों से किस तरह लड़ना है एवं छात्र जीवन में शिक्षक एवं मित्र के महत्व को बतलाया , कार्यक्रम में आए हुए कक्षा दसवीं के समस्त छात्रों को स्कूल प्रबंधन द्वारा उपहार देकर विदाई की।
यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए अपितु सभी  शिक्षकों के लिए भी हमेशा के लिए यादगार पल बना !










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129