इधर हादसे में खेल अधिकारी घायल
इधर दूसरी तरफ जिला खेल अधिकारी केके खरे जिला कंट्रोल रूम कठमई से ड्यूटी करने के बाद रात को घर वापस जा रहे थे तभी ग्राम ठकुरपुरा मोड़ पर बने स्पीड ब्रेकर पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। उनको कई जगह चोट आई। जबकि उनके पास टॉर्च, हेलमेट सभी था फिर भी ब्रेकर अचानक सामने आया तो वे फिसल गए।
इधर नेता अमित शिवहरे की गाड़ी निपटी
दूसरा हादसा इसी स्पीड ब्रेकर पर दूसरी तरफ हुआ जब इंका नेता अमित शिवहरे मंशापूर्ण दर्शन करने जा रहे थे। स्पीड ब्रेकर देख उनके चालक ने ब्रेक लगाए लेकिन पीछे से आ रहे एक लोडिंग वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर अमित की कार का पिछला कांच टूट गया। वे भी बाल बाल बच गए। कुल मिलाकर बेतुके स्पीड ब्रेकर रोज हादसे की वजह बन गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें