रासलीला का भी भव्य आयोजन
समिति कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए सभी कार्यक्रम करती हैं। इसमें रासलीला का आयोजन भी किया गया। राधा रानी का नृत्य अंदर जारी था तो सड़क परपरिक्रमा देने निकले नर नारी भी नाच रहे थे।समिति के प्रमुख गौरव गुप्ता ने बताया की सभीसाथियों की दिन रात मेहनत से शिवपुरी वालोंका ये विशाल भंडारा आठवी बार आयोजित किया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें