शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री शिवपुरी दिनांक 15.03.2024 को आ रहे हैं। इसके चलते शहर में ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान किया गया है। ट्रैफिक प्रभारी शिव मंगल सिंह ने बताया की होने वाली परेशानी के लिए खेद है।
1. रेल्वे ओवरब्रिज के भूमिपूजन को दृष्टिगत रखते हुये रूट डायवर्जन दोपहर 01.00 बजे से 04.30 के मध्य रहेगा। इस दौरान पोहरी चौराहा से रेल्वे क्रॉसिंग का रुट समस्त प्रकार के वाहनों हेतु प्रतिवंधित रहेगा।
2. श्योपुर एवं पोहरी की ओर से आने वाली बसें रेल्वे क्रॉसिंग के पहले रुकेगी एवं ग्वालियर व गुना से आने वाली बसें सवारियों का परिवहन ग्वालियर नाका से करेंगी।
3. बस स्टैण्ड से पिछोर, नरवर जाने वाली बसें उपरोक्त प्रतिबंध अवधि मे यात्रियों के परिवहन हेतु नक्षत्र गार्डन के पास स्थित ग्राउंड का उपयोग करेगी।
4. शहरवासियो से अनुरोध है कि दोपहर 01.00 बजे से 04.30 के मध्य उपरोक्त अनुसार डायवर्जन प्लान का उपयोग सुगम यातायात हेतु करें एवं इस दौरान प्रतिवंधित क्षेत्र पोहरी चौराहा से रेल्वे क्रॉसिंग की ओर जाने से बचें। अतः शहर वासिसों को उपरोक्त जानकारी जागरुकता एवं जनहित में जारी की जाती है। यातायात पुलिस शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें