Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका पुलिस की डायरी: इंस्टाग्राम, फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर नावालिग के फोटो डालने, बदनाम करनेे की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार , अन्य खबरें

शनिवार, 23 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
करेरा। थाना करैरा पुलिस ने इंस्टाग्राम,  फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर नावालिग बालिका की सहमति के बिना पर्सनल फोटो आईडी पर डालने और बदनाम करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं, जिसके पास से मोवाईल व सिम कीमत 20 हजार भी जप्त की गई हैं। उक्त मामले में दिनांक 22.03.24 को नावालिग बालिका ने थाना आकर एक टाईप शुदा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादिया के नाम से फेक इंस्टा आईडी व फेसबुक आईडी बनाकर प्रार्थिया की सहमति के बिना प्रार्थिया के पर्सनल फोटो आईडी पर डालने तथा बदनाम करने की धमकी देने बावत् दिया है । उपरोक्त आवेदन पत्र पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 210/24  धारा 354डी भादवि, 66सी,66डी आईटी एक्ट, 7/8 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये। उक्त निर्देश के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायन मुकाती जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा श्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस थाना करैरा की टीम द्वारा तत्काल साईवैर सैल से अज्ञात आरोपी के मोवाईल नम्वरो की जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपी को सुरेन्द्र रजक पुत्र नारानदास रजक नि0 ग्राम टीला थाना करैरा जिला शिवपुरी का पाये जाने पर तत्काल गिरफ्तार किया जाकर उसका नार्जो रियलमी कम्पनी का मोबाइल व एक सिम कुल कीमती 20 हजार रूपये को जप्त किया गया जिसमे पीङिता को व्हाट्स एप पर मैसेज करना पाया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय करैरा पेश कर जेल भेजा गया।    
बरामद माल–
01.  एक नार्जो रियलमी कम्पनी का मोबाइल व एक सिम कुल कीमती 20 हजार रूपये।
इनकी रही भूमिका–  थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि अंजली सिह, सउनि शैलेन्द्र सिह चौहान ,सउनि सुवोध टोप्पो ,प्रआर 796 प्रभावती लोधी ,आर 1073 अनूप कुमार ,आर 732 संजीव  , आर 688 आलोक जैन , आर 639 सोनू श्रीवास्तव,आर 262 सतेन्द्र सिकरवार ,आर 1011 संदीप चौहान ,आर 260 गजेन्द्र शर्मा।
आगामी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस की तैयारी, समस्त थानों द्वारा किया फ्लैग मार्च, आमजन से की शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आचार संहिता के नियमों के पालन करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा जिले के समस्त थानों एवं शहर मे फ्लैगमार्च निकाला । आगामी लोक सभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं त्योहारों मे शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । आज शहर एवं जिले के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया । पुलिस द्वारा लोगों से वार्ता की और त्योहारों मे शांति व्यवस्था एवं निशपक्ष मतदान करने की अपील की । पुलिस द्वारा कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने- धमकाने या लालच देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें । शिवपुरी पुलिस द्वारा आज फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे निकाला एवं पुलिस अधीक्षक भी फ्लैगमार्च मे उपस्थित रहे । फ्लैग मार्च मे नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरैती, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी देहात, थाना प्रभारी फिजीकल, थाना प्रभारी एजेके, थाना प्रभारी महिला थाना एवं थाना प्रभारी यातायात अपने अपने बल के साथ उपस्थित रहे । फ्लैग मार्च माधव चौक से शुरु होकर मीट मार्केट, फिजीकल रोड़, विष्षु मंदिर, नीलघर चौराहा, सुभाष चौक चौराहा, काली माता मंदिर, झांसी तिराहा एवं गुरुद्वारा चौराहा होते हुये माधव चौक पर फ्लैग मार्च का समापन किया गया । 
इसी प्रकार सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजार आदि भीड़ भाड़ बाली जगहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की।
थाना करैरा पुलिस द्वारा ढावा संचालक से शराव के लिये रूपये मांगने, नही देने पर मारपीट कर चोट पहुचाने वाले 02 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया दौनो आरोपी दो दिन पहले मादक पदार्थ वेचने के अपराध मे 04 – 04 वर्ष के कारावास की सजा मे जमानत पर रिहा होकर आये थे।
दिनांक 23.03.24 को फरियादी धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र ओमप्रकाश प्रजापति उम्र 28 साल नि0 जीतू ढाबा के पीछे करैरा ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 22.03.2024 के शाम करीब 07 बजे की बात है मैं अपने घर के पास था तभी करैरा के अमजद खांन व भोला पण्डित आये और मुझसे शराब पीने के लिये 500 रुपये मांगे मैने कहा कि मेरे पास नही है सोई दोनो लोग मुझे मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो दोनो ने मेरी लात घूसो से मारपीट की जिससे मेरे गर्दन में, पीठ में, सिर में मूदी चोटें आई मौके पर मेरी बहिन रानी, जीतू प्रजापति थे जिन्होने घटना देखी है व बीच बचाव किया । दोनो जाते वक्त कह रहे थे अगर थाने में रिपोर्ट करने गया तो तुझे जान से खत्म कर देगें । उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 211/24 धारा 327,323,294,506,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया  पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़   द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,चोरी , अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन में एवं SDOP करैरा श्रीमान शिवनारायन मुकाती जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा श्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस थाना करैरा की टीम को दिनांक 22.03.24 को सूचना मिली कि आरोपीगण रौनक ढावा पर उत्पात कर रहे है सूचना पर रवाना होकर मय फोर्स के रवाना होकर रौनक ढावा पहुचे तो आरोपीगण 1.अमजद पुत्र शकील खांन उम्र 43 साल नि0 काली माता मंदिर के पास करैरा 2 भोला उर्फ असीम भार्गव (पण्डित) रामस्वरूप भार्गव उम्र 43 साल नि0 न्यू कालोनी करैरा के मिले जिन्हे अपराध सदर से अवगत कराया गया दौनो आदन अपराधी है जो दौनो स्मैक का नशा करने के आदि है ,जिन्हे विधिवत गिरफ्तार किया गया यदि इन्हे गिरफ्तार नही किया जाता है तो गंभीर घटना घटित कर सकते है। दौनो आरोपीगण थाना देहात शिवपुरी के अपराध क्रं.237/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे माननीय एनडीपीएस कोर्ट शिवपुरी ने विशेष सत्रवार 01/19 मे 08.01.2024 को चार चार बर्ष के सश्रम कारावास तथा पांच पांच हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है जो दिनांक 08.01.24 से दिनांक 20.03.24 तक जेल मे निरूद्ध थे जेस से रिहा होने के वाद मात्र 02 दिन वाद ही इन्होने वारदात की जिन्हे तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल भेजा गया ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि कलेस्तुस लकडा , सउनि शैलेन्द्र सिह चौहान ,सउनि सुवोध टोप्पो ,प्रआर 258 राजेन्द्र यादव , आर 639 सोनू श्रीवास्तव,आर 262 सतेन्द्र सिकरवार ,आर 1011 संदीप चौहान ,आर 260 गजेन्द्र शर्मा।
*थाना करैरा पुलिस द्वारा मारपीट करने बाले एवं लायसैंसी बंदूक लेकर चाचा के साथ मकान व कृषि भूमि के वटवारे व प्लाँट वेचने को लेकर झगडा करने वाले भतीजे व उसके दो साथियो के विरूद्ध कार्यवाही कर 01 लायसैंसी बंदूक ब 40 जिंदा राऊन्ड कीमती 01 लाख 20 हजार रूपये को जप्त किया गया।
दिनांक 23.03.24 को फरियादी हरज्ञान सिंह गुर्जर पुत्र पहलवान सिंह गुर्जर उम्र 45 बर्ष नि. ग्राम हाजीनगर हाल शिवम विहार कालोनी टीला रोड करैरा ने उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 23.03.2024 के दिन करीवन 12 बजे मैं अपने घर पर था कि मेरे पीछे बाले मकान पर मेरा भतीजा प्रदीप गुर्जर अपने दोस्त अमित परिहार , मिथुन यादव के साथ बंदूक लेकर आये और मकान का गेट ताला तोडने लगे मैने ताला तोडने से मना किया तो तीनों मुझे मां बहिन की गंदी गंदी गांलिया देने लगे मैने गालियां देने से मना किया तो तीनों ने मेरी लातघूंसों से मारपीट की जिससे मेरे सिर मे पीछे , पीठ मे जगह जगह मूंदी चोटें आयी है । मौके पर मेरा लडका कृष्णा गुर्जर पत्नी माया गुर्जर थे जिन्होने घटना देखी तथा बीचबचाव किया । तीनों मुझसे कह रहे थे कि अगर तूमने थाने मे रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे । सो रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावें । उपरोक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 212/24 धारा 323,294,506,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,चोरी , अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन में एवं SDOP करैरा श्रीमान शिवनारायन मुकाती जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा श्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस थाना करैरा की टीम ने तत्काल आरोपीगण की पतारसी की ब कालेज तिराहे से 01. प्रदीप गुर्जर पुत्र धीरज सिंह गुर्जर उम्र 28 साल नि0 ग्राम हाजीनगर थाना करैरा हाल मारूति कालौनी दतिया, 02. अमित परिहार पुत्र बीरपाल सिंह उम्र 24 साल नि0 ग्राम बीलोनी थाना उदगवां हाल बुन्देला कालौनी दतिया,03. मिथुन यादव पुत्र राममिलन उम्र 23 साल नि0 ग्राम लरायटा थाना चिरुला जिला दतिया 04. हरज्ञान सिंह गुर्जर पुत्र पहलवान सिंह गुर्जर उम्र 45 बर्ष नि. ग्राम हाजीनगर हाल शिवम विहार कालोनी टीला रोड करैरा 05. श्याम शर्मा उर्फ बिल्ली पुत्र मोहन शर्मा उम्र 38 साल नि0 ग्राम महाराजपुर थाना डबरा देहात हाल नया बाजार तेली की बजरिया ग्वालियर थाना इंदरगंज जिला ग्वालियर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर आरोपी प्रदीप गुर्जर के कव्जे से एक लायसैंसी वंदूक 306 बोर व 40 जिंदा कारतूस व एक चला हुआ कारतूस व लायसैंस को जप्त किया गया । आरोपी प्रदीप गुर्जर को बंदूक के साथ 25 राऊन्ड लेकर चलने की पात्रता थी एवं आचार संहिता लगी होने से वंदूक लेकर घूम रहा था व झगडा मे भी वंदूक लेकर पहुचा था व उसने वंदूक को दतिया थाना मे भी जमा नही की गई थी । आरोपी प्रदीप गुर्जर के विरूद्ध धारा 30 आर्म्स एक्ट का प्रकरण मे इजाफा किया गया ।इसके वाद पार्टी क्रमांक 01 प्रदीप गुर्जर 02 अमित परिहार 03. मिथुन यादव ब पार्टी क्रमांक 02 हरज्ञान गुर्जर के मध्य मकान का कव्जा प्लाँट काटने को लेकर ब कृषि भूमि के वटवारे को लेकर झगडा कई महीनो से चल रहा है अतः दौनो पक्ष एक दूसके के जानी दुश्मन वन गये है जिनके विरूद्ध धारा 151 जाफौ के तहत कार्यवाही की गई ।
बरामद माल– 01. एक 306 बोर रायफल मय 40 जिंदा राऊन्ड एवं 01 चला हुआ राऊन्ड कुल कीमती 1,20,000 रूपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि कलेस्तुस लकडा , सउनि शैलेन्द्र सिह चौहान ,सउनि सुवोध टोप्पो ,आर 732 संजीव , आर 688 आलोक जैन , आर 327 चालक जसवंत ,आर 260 गजेन्द्र शर्मा ,एनआरएस पुष्पेन्द्र तिवारी।
*कोतवाली पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध हाथभट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विक्रय को रोकन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक 22.03.24 को आदिवासी मोहल्ला ठकुरपुरा से अवैध कच्ची शराब विक्रय करने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली टीआई रोहित दुबे, की टीम बनायी जाकर आदिवासी मोहल्ला ठकुरपुरा मे जाकर कार्यवाही की, जहां कुल 40 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधीनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, सउनि महेन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि आविद खांन, प्रआर0 374 गजेन्द्र सिंह, आर. 248 भोले सिंह राजावत एवं प्रआर. चालक 78 इन्द्रपाल सिंह, की विशेष भूमिका रही।
*मायापुर पुलिस को मिली अबैध शराब के संबंध में बडी सफलता, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 1030 लीटर कच्ची शराब एवं दो मोटरसाइकिल जप्त की
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन मे एवं श्रीमान एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे अबैध शराब के विरुद्ध अभियान में आज दिनांक 22.03.24 को थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह को मुखविर सूचना मिली की ग्राम पीपरोदा उवारी मैं एक व्यक्ति अपने घर पर कच्ची शराब रखकर बेचता है उक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बनाकर मुखबिर बताएं स्थान पर दविश दी, जहा पर से आरोपीगण बी.पी.उर्फ विश्वनाथ प्रताप परमार पुत्र इन्द्रपाल परमार उम्र 29 साल निवासी ग्राम पिपरौदा उबारी व जितेन्द्र उर्फ बिहारी केवट पुत्र भैयालाल केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पिपरौदा उबारी के कब्जे से 1030 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची अबैध शराब कीमती करीबन 103000 रुपये की मय दो मोटरसाईकिलों के मिलने पर शराब व मोटरसाईकिलों को आरोपीगणों से जप्त कर, आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपीगणों के विरुद्ध अप.क्र. 71/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, थाना प्रभारी पिछोर निरी. रत्नेश यादव, उनि अजय पटेल, उनि चन्द्रभान सिंह भदौरिया, उनि लोकनाथ भगत, सउनि राजेन्द्र शर्मा, सउनि प्रताप सिंह गुर्जर, सउनि शेख मेहबूब, प्र.आर.100 दीवान सिंह यादव, आर. 1082 मनीष निगम, आर.994 मुरारीलाल, आर.523 बृजेश, आर.977 सहदेव तोमर, आर. 468 विक्रांत शर्मा, सैनिक 254 अबधेश, सैनिक 34 निकिल एवं थाना पिछोर के बल की सराहनीय भूमिका रही है।
 *दिनारा पुलिस को मिली बडी सफलता, हाथ भट्टी की 290 लीटर कच्ची शराब एंव शराब बनाने के उपकरण किये जप्त व 05 हजार लीटर लाहन को किया नष्ट
 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौर जी एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मूले जी द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22.03.2024 को थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष को मुखबिर जरिये सूचना मिली कि ग्राम उटवाह के जंगल मे नदी किनारे हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनायी जा रही है उक्त सूचना पर से वरिष्ट अधिकारीगणो को अवगत कराकर उक्त सूचना पर श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग करैरा श्री शिवनारायण मुकाती जी के मार्गदर्शन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम उटवाहा जंगल मे नदी के पास दबिश दी गई तो मौके पर से 290 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एंव शराब बनाने की दो भट्टी एंव अन्य उपकरण मिले जिन्हें विधिवत जप्त किया गया तथा 25 ड्रम लाहन के भरे हुए कुल लाहन 05 हजार लीटर कीमत कुल 05 लाख रूपये मौके पर नष्ट किया गया । कुल जप्तशुदा मसरूका एंव नष्ट लाहन की कीमत 6,08,000/- रूपये करीबन पायी गयी । उक्त अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध धारा 34(1), 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।उक्त सरहानीय कार्यवाही मे श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग करैरा श्री शिवनारायम मुकाती, थाना प्रभारी दिनारा उनि संतोष भार्गव, चौकी प्रभारी थनरा उनि रामानंद पचौरी, थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा , थाना प्रभारी अमोला उ.नि. अमित चतुर्वेदी , उ.नि. दीपक थाना नरबर , सउनि विनोद गौतम, सउनि सुल्तान सिंह, प्रआर0 498 अशोक तिवारी, प्रआर0 252 हिमांशू चतुर्वेदी, प्रआर0 928 दीपक उपाध्याय, आर0 726 रामपाल जाट, आर0 240 पीकेश कुमार, आर0 588 रूपेन्द्र यादव, आर0 466 बलवीर बघेल, आर0 595 रामअवतार लोधी, आर0 747 मनोज यादव, सैनिक 246 सुरेन्द्र यादव एंव अनुभाग करैरा के फोर्स की सहानीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129