Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका न्यूज: सीएमओ केएस सगर निकले टीम लेकर वार्ड भ्रमण पर अभियान की शुरुआत सीएमओ ने खुद झाड़ू उठाकर सफाई करते हुए की

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अधिकारियों द्वारा आज दिनांक 29 मार्च को कई इलाकों का निरीक्षण किया गया। अभियान की शुरुआत सीएमओ ने खुद झाड़ू उठाकर सफाई करते हुए की। सीएमओ ने ही नहीं बल्कि स्टाफ ने भी झाड़ू उठाई। 
आज सुबह 8 बजे से सीएमओ केएस सगर द्वारा वार्डो का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके साथ निकाय के निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारी, श्री सचिन चौहान सहायक यंत्री, सहायक यंत्री श्री सतीष निगम, कार्यालय अधीक्षक श्री अब्दुल अकबर कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक श्री योगेश शर्मा, उपयंत्री श्री जितेन्द्र परिहार, उपयंत्री श्री रामवीर शर्मा, उपयंत्री श्री हितेश श्रीवास्तव, उपयंत्री पंचवेदी, श्री सक्सेना राजस्व निरीक्षक श्री सुधीर मिश्रा प्रोजेक्ट हेड डिवाईन श्री विश्वजीत तिवारी, धर्मेन्द्र कौरव श्री जितेन्द्र तोमर एवं सफाई दरोगा श्री सुनील कोडे., श्री दुर्गा खरे व गांधी पार्क जल प्रभारी के साथ वार्ड क्रमांक 02, 03 में पेयजल व्यवस्था, लाईट व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया आज सुवह भ्रमण की शुरूआत गांधी पार्क टंकी से की।
गांधी पार्क टंकी गांधी पार्क पर एकत्रित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि गर्मी तथा त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त क्षेत्रों में पर्याप्त जल प्रदाय किया जायें तथा ऐसे क्षेत्र जहॉ पानी पर्याप्त नही पहुच पा रहा है उन क्षेत्रों की सूची तैयार कर वहॉ पानी की व्यवस्था की जायें खराब मोटरे को आगामी 24 से 48 घण्टें में ठीक किया जायें। वार्डो में समुचित सफाई तथा लाईट व्यवस्था रहे इसके लिए सफाई दरोगा एवं लाईट प्रभारी को निर्देश दिये गयें। 
शिवपुरी क्षेत्र तिकोनिया पार्क से शुरूआत करते हुये वार्ड क्रमांक 02 के नागरिकों कि सस्याओं को सुना जिनके द्वारा पानी की समस्या से मुझे अवगत कराया जिसपर मेरे द्वारा श्री सचिन चौहान व गांधी पार्क टंकी के जल प्रभारी को र्निदेश दिशा कि क्षेत्र में जितनी भी पानी की मोटर खराब पढी हुई है उन्हे 3 दिवस के भीतर ठीक कराकर पानी की सप्लाई सुचारू की जाये।   
 1. गांधी पार्क टंकी से वार्ड क्रमांक 02,03 का निरीक्षण कर उसकी साफ-सफाई देखी एवं संबध्रित सफाई दरोगा को कहा गया कि उक्त नाली कि सफाई प्रति दिन कि जाये जिससे उसमें कचरा इकटठा न हो सके व व्हीटीपी स्कूल के सामने बने कम्न्यूटि हॉल में सफाई व्यवस्था एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिला जिस हेतु श्री सुधीर मिश्रा को अनुपस्थि कर्मचारियों को नोटिस जारी करने एवं सभी सामुदायिक भवनों का निरीक्षण कर 02 दिवस में रिर्पोट देने हेतु बोला गया। एवं लाईट प्रभारी को बताया गया कि किसी भी पोल पर दिन के समय लाईट चालू नहीं मिलनी चाहिये सभी पाइंटों पर टाइमर सेट किया जाये जिससे दिन के समय सुबह होते ही सभी लाईट बंद हो जाये। 
2. वार्ड में निरीक्षण के दौरान तिकोनिया पार्क के पास पडे कचरे को देखकर सफाई दरोगा दुर्गा खरे को तत्काल सफाई करने हेतुु बोला गया एवं आगे गंदगी पाये जाने पर कार्यवाही की जाने हेतु फटकार लगाई गई। एवं सहायक यंत्री श्री चौहान जल प्रभारी को निर्देश दिया कि पानी की टंकी का सेडयूल बनाया जाये कि कब भरती है और प्रत्येक क्षेत्र में सेडयूल के आनुसार पानी कि सप्लाई की जाये जिसमंे सभी जगहों पर पानी पहुचना चाहिये। 
3 वार्ड क्रमांक 03 की पाराशर जिमे के पीछे में दो जगहों पर हाई मास्क बंद मिले जिन्हें तत्काल रिपेयर कराने को कहा गया । डी जे साहव के सामने 01 प्लॉट में पडे कचरे को देखकर प्लाट के मालिक का नाम एवं सभी खाली प्लाटो की सूचि बनाने हेतु दरोगा को निर्देशित किया गया 02 दिवस में सूचि में मलिक के नाम सहित देना सुनिश्चित करें एवं खाली प्लाटों की सफाई कराई जायें। एवं विवेकानंद कॉलोनी में कचरे की सफाई करने हेतु बोला गया ओर समझाईस दी गई आगे गंदगी पाई जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी।
4. वार्ड क्रमांक 02,03 में खाली प्लाटों पर पडे कचरे को देखकर सभी सफाई दरोगाओं को निर्देशित किया कि खाली प्लाटों की सूचि बनाकर तैयार कर मुझे प्रस्तुत करें जिससें उक्त प्लॉट मालिकों को सूचना पत्र जारी करें एवं ऐसे सीवेज टेंक जिसके सीधा पाईप नालियों से जोड दिया गया है उनकी भी सूचि उपलब्ध कराओं जिससे नोटिस जारी करें जिससे उक्त स्थलों पर हो रही गंदगी से कॉलोनीवासियों को परेशानियों से निजात मिल सकें।
5. सभी वार्डो में निरीक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता की नागरिकों से अपील की गई स्वच्छता एवं मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण किया गया एवं मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्ड के सभी नागरिकों को 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। एवं मतदान करने हेतु जानकारियॉ दी गई। 
6. वार्ड निरीक्षण में जा रहे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि मेरे प्रतिदिन निरीक्षण के दौरान जो अव्यवस्थायें एवं वार्ड में कमियॉ आ रही है उनका निराकरण करते चले मेरे द्वारा सप्ताह के लास्ट में समीक्षा की जावेगी उक्त समीक्षा में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्य पूर्ण नही किया गया तों संबंधित के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 
7. वार्ड की साफ-सफाई स्थिति देखने के बाद सभी दरोगाओं की सोमवार को मीटिंग आहूत की जायेगी जिसमें नाली सफाई एवं खाली प्लाटों की साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा की जावेगी।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129