शिवपुरी। रत्नेश जैन पुत्र श्री पूरन चंद जैन निवासी न्यू ब्लॉक शिवपुरी, जिला शिवपुरी ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिलाधीश रविंद्र कुमार को ज्ञापन देकर बताया की उसकी भूमि में रात को अज्ञात लोगों द्वारा लाल मुरम की खुदाई की जा रही हैं।
प्रार्थी के स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि 768 रकवा 0.50 हे स्थित ग्राम नौहरीकलां पावर हाउस के पीछे बटालियन के पास तहसील व जिला शिवपुरी में स्थित हैं, जिस पर रात के समय अज्ञात लोगों द्वारा लाल मुरम का अवैध तरीके से उत्खनन/खोदी जा रही है, उसे रोकने हेतु कानूनी कार्यवाही करने बावत।
महोदय,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि प्रार्थी रत्नेश जैन पुत्र श्री पूरन चंद जैन निवासी न्यू ब्लॉक शिवपुरी, जिला शिवपुरी म.प्र. का निवासी हूं।
यह कि, प्रार्थी के स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि 768 रकवा 0.50 हे स्थित ग्राम नौहरीकलां पावर हाउस के पीछे बटालियन के पास तहसील व जिला शिवपुरी में स्थित हैं।
यह कि प्रार्थी को पिछले हफ्ते जानकारी मिली है कि प्रार्थी की उक्त सर्वे नंबरान भूमि में लगभग 1 महीने से कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीनो और डम्फरो से अवैध रूप से खुदाई की जा रही है जिससे प्रार्थी की जमीन का काफी हिस्सा खोदा जा चुका हैं जिससे प्रार्थी को काफी नुकसान हो चुका है। जिससे प्रार्थी काफी भयभीत और परेशान बना हुआ है।
यह कि, इस प्रकार प्रार्थी की भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा अवैध रूप से लाल मुरम की खुदाई करने से प्रार्थी और परिवार के सदस्य काफी परेशान बने हुए है। इसी प्रकार प्रार्थी की भूमि के पीछे हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर पूर्व में उत्खनन किया जा चुका है। जिसका मीडिया में भी ब्यौरा आ चुका है, इसलिए उक्त स्थान का मौका मुआयना करवाया जाकर कानूनी कार्यवाही की जावे।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी के स्वामित्व की भूमि सर्वे नंबर 768 स्थित नौहरीकलां पावर के पीछे बटालियन के पास में अवैध रूप से अज्ञात लोगों द्वारा लाल मुरम का उत्खनन रात के समय किया जा रहा है, उसका मौका मुआयना किया जाकर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाकर उत्खनन को रूकवाये जाने की कृपा करें तो श्रीमान जी की अति कृपा होगी।
दिनांक 05.03.2024 संलग्न-खसरा की कॉपी।
प्रार्थी
रत्नेश जैन पुत्र श्री पूरन चंद जैन निवासी न्यू ब्लॉक शिवपुरी, जिला शिवपुरी म.प्र. मोबा.नं. 9425713530

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें