Responsive Ad Slot

Latest

धमाका खास खबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मध्यप्रदेश के सबसे बड़े ग्वालियर टर्मिनल का उद्घाटन, क्या कहा सुनिए

रविवार, 10 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*केंद्रीय नागरिक उड्ड्यन मंत्री बोले, ग्वालियर के लिए एतिहासिक दिन, 75 वर्षों में पहली बार 16 महीने के रिकार्ड समय में तैयार हुआ एयरपोर्ट
* मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा सिंधिया घराने ने दिल्ली को धूल चटाने का किया था काम 
* श्रीमंत माधवराव सिंधिया को भी मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने किया याद 
* मुख्यमंत्री ने बताया सर्जिकल स्ट्राइक में भी थी ग्वालियर की अहम भूमिका
* केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कैसे दोगुणी हुए मध्य प्रदेश में उड़ने वाले विमान के आँकड़े
* उज्जैन में भी हवाईअड्डा बनाने का किया मंत्री ने ऐलान
Gwalior ग्वालियर। 10 मार्च 2024। आज ग्वालियर में हज़ारों की संख्या में जनता व कई प्रमुख राजनीतिज्ञों का जुटना हुआ जब ग्वालियर एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े उन्होंने ग्वालियर नवनिर्मित एयरपोर्ट के साथ ही देश के 14 अन्य नए हवाईअड्डों के टर्मिनल भवनों का उद्घाटन व भूमिपूजन किया। रू 9800 करोड़ की लागत से बने यह हवाईअड्डे देश के विमानन अधोसंरचना को नई शक्ति देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा की आज देश में एक साथ 12 नए एयरपोर्ट्स का नए टर्मिनल का उद्घाटन किया जा रहा है और इन सभी टर्मिनल का निर्माण बहुत कम समय में किया गया है ख़ासकर ग्वालियर के विजया राजे सिंधिया टर्मिनल का निर्माण केवल 16 महीने में पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज देशभर में 16 एयरपोर्ट के साथ ग्वालियर में भी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन हुआ है। इनका काम कितनी तेजी से हुआ, इसका एक उदाहरण ग्वालियर का विजयाराजे सिंधिया
एयरपोर्ट है। यह सिर्फ 16 महीने में बनकर तैयार हो गया।' पीएम ने कहा, '2019 में जो हमने शिलान्यास किए, वो चुनाव के लिए नहीं किए। वे धरातल पर उतर चुके हैं। आज 2024 में मेहरबानी करके इसे चुनाव की नजरों से न देखें। मैं 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को दौड़ा रहा हूं।' प्रधानमंत्री ने रविवार को उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से देश के 16 एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया।
         (सुनिए पीएम मोदी ने क्या कहा)
आज ग्वालियर में हमने गाड़ा नया स्तंभ : ज्योतिरादित्य सिंधिया
इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "आज ग्वालियर के लिए एक एतिहासिक दिन है, आज हमने एक नया स्तम्भ गाड़ के ग्वालियर में रख दिया है। ग्वालियर एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट आज बन गया है।  इस एयरपोर्ट के भीतर ग्वालियर चम्बल के इतिहास व संस्कृति को जीवित कर दिया गया हैं। इसके भीतर ग्वालियर क़िले के शून्य को भी चन्देरी के कलाकारों द्वारा बनाया गया है, राजा मान सिंह, महाद जी महाराज, माधव महाराज के इतिहास को दर्शाया गया है, और ग्वालियर पॉटरीज को विशेष स्थान दिया गया है। ग्वालियर के प्रसिद्ध क़ालीन को भी लगाया है, साथ में महादजी महाराज ने जब वाडेगांव में अंग्रेजो को परास्त किया था उस युद्ध के मैदान की चित्र भी दिवारों में उकेरी गई है।"
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में पहले केवल चार एयरपोर्ट तल थे ( ग्वालियर , इंदोर , भोपाल और जबलपुर )  अब 6 एयरपोर्ट ( रीवा , दतिया , सतना )  बनने जा रहा है , और  उज्जैन , गुना और शिवपुरी में बनने के बाद यह आँकड़ा जल्द 10 एयरपोर्ट का होने जा रहा है ।
पहले केवल 490 विमान प्रतिसप्ताह उड़ते थे अब यह आँकड़ा केवल तीन वर्षों में 1000 से अधिक हो चुका है । पहले केवल हवाई रूप में 12 शहरों से मध्यप्रदेश जुड़ा हुआ अब 31 शहरों से हम जुड़ चुके है । 
आज नागरिक उड्डयन देश के लिए भी एक एतिहासिक दिन है एक साथ पंद्रह एयरपोर्ट के अधोसंरचना का एक साथ शिलान्यास/लोकार्पण किया जा रहा है । केंद्रीय मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद कहते हुए कहा जब अटल जी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने ग्वालियर एयरपोर्ट का नाम राजमाता जी के नाम पर किया। 
केंद्रीय मंत्री ने कहा आपका बेटा और भाई हूँ
केंद्रिय मंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व हमारा मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है, हमारा ग्वालियर आगे बढ़ रहा है, मैं एक विश्वास आपको दिलाता हूँ मैंने सदैव आपको कहा है मैं आपका सैनिक हूँ,  आपका भाई हूँ,  मैं आपका बेटा हूँ ग्वालियर चम्बल संभाग का झंडा विकास और प्रगति के मार्ग में पीएम के नेतृत्व में सीएम मोहन यादव के साथ मिलकर देश में गाड़ कर रखेंगे। आज 16 महीने में नया एयरपोर्ट टर्मिनल बन गया, नया रेलवे स्टेशन बन रहा है, 1800 करोड़ के खर्च से नया एलिवेटेड रोड 17 किलोमीटर बन रहा है, मल्टी स्पेशीऐलिटी हॉस्पिटल व 1000 बेड का अलग अस्पताल बन गया है। ग्वालियर से आगरा 6500 करोड़ का एक्सप्रेस वे नितिन गड़करी जी जल्द बनाने जा रहे हैं जिससे केवल तीन घंटे में दिल्ली में ग्वालियर वासी पहुँच जाएँगे। 
राजमाता सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण

 एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी इस अवसर पर किया गया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की सिंधिया परिवार की तारीफ़
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी आज मंच से बड़ी घोषणाएँ व योजनाओं की राशि जारी की , उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 का 30591 परिवारों को 678 करोड़ की अनुग्रह की सहायता राशि को सिंगल क्लिक से जनता के खातों में भेजा व ई स्कूटर को बढ़ावा देने व ग़रीबों को सहयोग के लिए , गरीब मजदूर को ई स्कूटर खरीदने पर 40 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।ग्वालियर एयरपोर्ट पर लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जुड़े। उन्होंने मंच से मजदूरों के लिए 5 बड़ी घोषणाएं कीं...
• अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 1625 रुपए बढ़ाकर 11450 रुपए/महीना की जाएगी।
• अर्धकुशल मजदूरों की मजदूरी 1764 रुपए बढ़ाकर 12446 रुपए/महीना की जाएगी।
• खेतिहर मजदूर की मजदूरी 1396 रुपए बढ़ाकर 9160 रुपए/महीना की जाएगी।
• दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर 1 लाख रु. की सहायता मिलती थी। ऐसे मजदूरों को 4 लाख रु. दिए जाएंगे।
• 50% लागत पर ई-स्कूटर खरीदने वाले मजदूरों को 40 हजार रु. की मदद दी जाएगी।
111 करोड़ की लागत से निर्मित ग्वालियर कोर्ट बिल्डिंग का लोकार्पण भी किया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा
देश के इतिहास में सिंधिया परिवार का अहम योगदान रहा है कहा सिंधिया घराने ने दिल्ली में भी धूल चटाने का काम किया है । माधव जी ने क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया है । साथ में बताया जब पाकिस्तान अपनी आतंकी हरकतों से बाज नहीं आया था इसी ग्वालियर की वीर भूमि से पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए इसी विमानतल से पाकिस्तान की हवा निकालने के लिए जाबाँज जवान विमान लेकर उड़े थे ।
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल , विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों व क्षेत्र के विधायकों व सांसदों की उपस्थिति रही।
सिंधिया बने डॉ मोहन के सारथी
ग्वालियर में रविवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के लोकार्पण के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीच बॉन्डिंग दिखी।
सिंधिया CM को ग्वालियर एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे। उन्हें वेलकम किया और फिर प्रदेश सरकार के सारथी बन गए। CM के लिए आई सरकारी गाड़ी के ड्राइवर को नीचे उतारकर सिंधिया ने खुद कार को ड्राइव किया। उनके साथ फ्रंट सीट पर CM बैठे। पीछे की सीट पर राजयपाल मंगुभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बैठे। एयरपोर्ट से कार को चलाकर सिंधिया कार्यक्रम स्थल के मंच तक ले गए।
पूज्य पिताजी को किया सिंधिया ने याद
ग्वालियर स्थित छतरी पर पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती पर आयोजित भजन संध्या में सिंधिया शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कहा, उनका आशीर्वाद सदैव हम सब पर बना रहे। इस मौके पर अन्य नेताओं के साथ पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मोजूद रहे। 
माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस को मिला एक नया अकादमिक ब्लॉक  और ‘Deemed to be University’ का दर्जा 
माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस को एक नया अकादमिक ब्लॉक और ‘Deemed to be University’ का दर्जा भी आज मिला। 
इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव की मोजुदगी में द ग्रेट सिंधिया ने कहा मेरे पूज्य पिताजी कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती के पुनीत दिवस पर एक संस्थान
के रूप में माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस को एक नया अकादमिक ब्लॉक मिलने और ‘Deemed to be University’ का दर्जा प्राप्त होने पर समस्त शिक्षकों, अधिकारियों और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में लागु हुई नई शिक्षा नीति को सफल रूप से अमल में लाने के साथ साथ संस्थान ने हर रूप में भारतीय
शिक्षा को विकसित बनाने में अपना योगदान दिया है।
आशा है कि संस्थान से जुड़े मेरे युवा
साथी भी इन प्रतिमानों को अंगीकार कर श्रेष्ठता हासिल कर, क्षेत्र और देश का नाम गौरवान्वित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129