तात्या टोपे पार्क शिवपुरी का हृदय स्थल है लेकिन वह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हैं। देवेंद्र भार्गव आदि ने बताया की उसमें लगे उपकरण टूट गए हैं। कोई भी कर्मचारी नहीं रहता। 24 घण्टे ताला खुला रहता है। सुबह से रात्री तक अनेक लोग भ्रमण करने आते हैं पर इस पार्क में गन्दगी का भंडार है सफाई कभी नहीं होती। सूअर घूमते रहते हैं जो पौधे खा जाते हैं। रात्री में असामाजिक तत्व भी गेट खुला होने से आते हैं और जो तात्या टोपे का नया चबूतरा बन रहा है उस पर बैठकर पुड़िया खाकर थूक कर गन्दा करते हैं और गन्दगी फैलाते है। सुबह आरएसएस की शाखा भी लगती है तो उसमें अनेक गणमान्य लोग भी आते हैं इसलिए नगर पालिका इस पार्क की तुरन्त साफ सफाई और कर्मचारियों की व्यवस्था कराने की कृपा करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें