शिवपुरी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में छोड़कर अचानक पटना गए राहुल गांधी सोमवार को फिर यात्रा ज्वाइन करेंगे। शिवपुरी हवाई पट्टी पर सुबह 8 बजे आप हेलीकॉप्टर से आयेंगे। आज दिन भर कांग्रेस नेता तैयारियों में जुटे थे। जिनेश जैन ने बताया की राहुल जी हेलीकॉप्टर से आने के बाद नगर में यात्रा निकालेंगे। कमलागंज बाबू क्वाटर थीम रोड से सुबह आठ बजे यात्रा आरंभ होगी जो झांसी तिराहा जायेगी। इस बीच राहुल जी आम जन को संबोधित करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया की राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बदलाव हुआ है। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी का अब सतनबाड़ा में आदिवासियों से होने वाला संवाद का कार्यक्रम स्थगित हो गया हैं। साथ ही सतनबाड़ा में होने वाली प्रेसवार्ता सहित उनके दोपहर के भोजन के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।
बता दे कि कार्यक्रम आज यानी रविवार को होने वाले थे। हालांकि, राहुल गांधी को पटना की रैली में शामिल होने के चलते यात्रा को छोड़कर पटना निकलना पड़ा था। इसकी चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी सोमवार को शिवपुरी की हवाई पट्टी पर हेलिकॉप्टर से सुबह करीब 8:30 बजे उतरेंगे। इसके बाद वह शहर में रोड शो करेंगे। उसके बाद वह कोलारस विधानसभा के कोलारस कस्बे और बदरवास कस्बे में रोड शो करेंगे। तीनों ही जगह वह वाहन पर सवार होकर आमसभा को संबोधित करेंगे। व्हीव्हीआईपी आगमन कार्यक्रम रूट डायवर्जन प्लान दिनांक 04.03.24.
आमसूचना
कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी सांसद सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के जिला शिवपुरी में भारत जोडो न्याय यात्रा कार्यक्रम के प्रस्तावित होने से दिनांक 04.03.2024 को शहर डायवर्जन प्लान निम्नानुसार है ।
1. शिवपुरी शहर में मुख्य रैली बाबू क्वार्टर से आरंभ होकर झाँसी तिराहा तक होना प्रस्तावित है इस दौरान शहर की ओर ग्वालियर से आने वाला यातायात ग्वालियर वायपास से पोहरी चौराहा की ओर, गुना नाका से शहर की ओर आने वाले यातायात को पोहरी चौराहा एवं फतहेपुर रोड की ओर पोहरी रोड से अंदर शहर की ओर आने वाला यातायात अग्रसेन चौराहा से अस्पताल की ओर, अस्पताल चौराहा की ओर से आने वाला यातायात गाँधी चौक से मिर्ची बाजार की ओर, दो बत्ती चौराहा से आने वाला नीलगर चौराहा की ओर, फिजीकल थाने की तरफ से आने वाला विष्णु मंदिर की ओर डावयर्ट किया जाएगा इस दौरान ग्वालियर नाका से झाँसी तिराहा के मध्य थीम रोड पर सभी प्रकारा का यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
2. करई फोर लाइन तिराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन पडोरा की ओर डायवर्टेट रहेगें । 3. करबला से हवाई पट्टी की ओर आने वाला यातायात एवं आईटीआई तिराहा से हवाई पट्टी की ओर आने वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अतः शहर वासियों से अनुरोध है प्रातः 07.30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति लगभग 11.00 बजे के मध्य उपरोक्त अनुसार डायवर्जन प्लान का उपयोग सुगम यातायात हेतु करें। 4. स्कूल बसे व्हीआईपी व्यवस्था सुबह 08.00 से 10.00 के मध्य डायवर्जन के अनुरूप विधार्थियों का आगमन सुनिश्चित करे।
5. इस दौरान पूर्व में जारी डायवर्जन प्लान के अनुसार समस्त भारी वाहन नोहरीकलां पुल से डायवर्टेट रहेंगें।
अतःशहर वासिसों को उपरोक्त जानकारी जागरूकता एवं जनहित में जारी की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें