Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: लोकसभा प्रत्याशी द ग्रेट सिंधिया ने शिवपुरी पोहरी रोड के अत्यावश्यक रेलवे ओवरब्रिज का किया भूमिपूजन, मिलेगी जाम से निजात

शुक्रवार, 15 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
- वन नेशन वन इलेक्शन का किया समर्थन
शिवपुरी। गुना संसदीय इलाके से फिर एक बार सांसद का चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को शिवपुरी पोहरी रोड स्थित अति आवश्यक ओवरब्रिज पुल निर्माण का भूमिपूजन किया। बातों से अधिक काम में भरोसा रखने वाले द ग्रेट सिंधिया को अपने बीच पाकर शिवपुरी ही नहीं बल्कि पूरे लोकसभा की जनता बेहद खुश हैं और इस बार उनको पूरे देश में सर्वाधिक रिकॉर्ड मतों से चुनाव जिताकर पीएम नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करना चाहती है। जनता को एहसास हो चुका हैं की बीते चुनाव में खुद उसने बड़ी हानि उठाई थी जिसके नतीजे में पूरा इलाका उस अंदाज में विकास नहीं कर पाया जो करता रहा हैं। खैर इस बार जनता ने ठान ली हैं की वे ईमानदार, तेज तर्रार, जनसेवा के लिए राजनीति करने वाले दिल के बेहतरीन इंसान द ग्रेट सिंधिया को विजय श्री प्रदान कर भूल सुधारेगी। 



आज से हुआ जोरदार आगाज
शिवपुरी में आज से गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने तूफानी चुनाव प्रचार-प्रसार का आगाज किया। सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ने आज भाजपा की जिला बैठक में कार्यकर्ताओं और भाजपा के पदाधिकारियों में चुनावी जोश भरने का काम किया। इसके बाद शिवपुरी-पोहरी रोड पर रेलवे क्रासिंग पर हाल ही स्वयं के द्वारा स्वीकृत कराकर लाए 23 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवर ब्रिज का भूमि पूजन किया। साथ ही एक चुनावी सभा को संबोधित कर वोट मांगे। इसके बाद सिंधिया पिछोर और खनियाधाना के लिए रवाना हुए।
हल्के में नहीं लेना है चुनाव
द ग्रेट सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस चुनाव को लाइटली नहीं लेना है। कार्यकताओं को कोई भी घोषणा और एलान न करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मंच से घोषणा या ऐलान नहीं करेगा। उन्होंने कहा- हमें बड़ी इमारत खड़ी करने के लिए बूथ को मजबूत करना है।
अगर हमने 2198 पोलिंग बूथों को मजबूत कर लिया तो 386 शक्ति केंद्र, 38 मंडल व 8 विधानसभा मजबूत होंगी। जिससे लोकसभा को मजबूती मिलेगी। अबकी बार हमें असंभव को संभव करके दिखाना है।
मांगे वोट, शिवपुरी का झंडा पूरे देश में लहराने की कही बात
केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोहरी-शिवपुरी रेलवे क्रॉसिंग पहुंचकर 23 करोड़ की लागत से बनने बाले रेलवे ओवरब्रिज का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के साथ केंद्रीय मंत्री ने एक आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से रिकॉर्ड मतदान के दिन वोट करने की अपील की।
उन्होंने शिवपुरी की जनता को आश्वाशन देते हुए कहा कि आपका आशीर्वाद सदैव मिला है, इस बार प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनानी है, आपका एक एक वोट इतिहास लिखेगा इसलिए शिवपुरी का झंडा पूरे देश में लहराना है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पूर्व से चली आ रही भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया। साथ ही उन्होंने अपने पिता कैलाशवासी माधव राव सिंधिया को याद करते हुए कहा कि उनके पिता ने असंभव गुना-इटावा रेलवे लाइन को डलवाया था। इसके बाद उन्होंने वीरान पड़े रहने वाले रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को दौड़वाया। सिंधिया ने मजाकिया लहजे कहा कि उन्होंने झांसी से बंबई उल्टी ट्रेन तक चला दी जो झांसी के शिवपुरी होते हुए बम्बई जाती है।
ओवरब्रिज से जाम की होगी छुट्टी
आपको बता दें की शिवपुरी पोहरी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज की आवश्यकता अधिक थी। इस रोड से पोहरी, बैराड़, श्योपुर, कूनो नेशनल पार्क ही नहीं बल्कि करीब ढाई सौ से अधिक ग्राम का रास्ता यही हैं। इसके अलावा पांच बड़े स्कूल इसी रोड पर हैं और हाल ही में एक मेवात रिसोर्ट व्यवसाई अमन गोयल ने बनाकर इस सड़क को प्रमुख बनाया हैं। इसलिए जनता ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आत्मीय आभार व्यक्त किया। 
मीडिया से की बात, सुनिए
वन नेशन वन इलेक्शन का किया समर्थन
वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए बनाई गई पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि रिपोर्ट सौंप दी गई है। सरकार इस पर फैसला लेगी। उनका मानना है कि हर 3 माह में चुनाव होते रहते हैं। जिससे सरकारें ठीक से चल नहीं पाती है। वन नेशन वन इलेक्शन देश के विकास के लिए स्वच्छ विचारधारा है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129