
धमाका बड़ी खबर: करेरा में भू माफिया सक्रिय, सरकारी के साथ निजी भूमि पर बिना परमिशन काटे जा रहे प्लाट
करेरा। जिले की करेरा तहसील में इन दिनों भू माफिया ने कोहराम मचा डाला हैं। सरकारी भूमि पर प्लाटिंग की जा रही हैं तो वही निजी भूमि पर जो प्लाटिंग की जा रही हैं उसकी एनटीपीसी या रैरा से कोई अनुमति नहीं ली जाकर सस्ते महंगे दामों पर प्लाट बेचने का खेल धड़ले से जारी है। स्थानीय लोग सस्ते के फेर में अवैध प्लाट खरीद कर अपनी गाढ़ी कमाई बरवाद करने पर उतारू हैं। जिला प्रगासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। अभी तक आईटीबीपी के पास, फोरलेन के पास आदि स्थानों पर प्लाटिंग जारी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें