शिवपुरी। शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों का सतना में शानदार प्रदर्शन रहा, कई वर्गों में विजेता व उपविजेता बने।
सतना जिले में 21 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित तृतीय स्वर्गीय अनोद जैसवाल स्मृति कैश प्राइज टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बॉयज व गर्ल्स ने कई वर्गों में विजेता व उपविजेता रहने का गौरव प्राप्त करके शिवपुरी का नाम रोशन किया।शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक लाख इकतीस हजार की कैश व अन्य प्राइज वाली इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सतना, शिवपुरी, भोपाल, रीवा, शहडोल, छतरपुर,
सीधी,पन्ना, कटनी,अनूप नगर, सिवनी व सिंगरौली के खिलाड़ियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कई स्पर्धा में विजेता व उपविजेता रहते हुए कैश प्राइज व शील्ड जीतने में सफलता प्राप्त की।जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को शिवपुरी के सभी खेल प्रेमियों ने बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी है।
बॉयज वर्ग U-13 उपविजेता–पर्व गुप्ता
बॉयज वर्ग U-17 डबल्स विजेता–राघव शर्मा & शुभाँग शर्मा
गर्ल्स वर्ग U-13 विजेता–साक्षी कश्यप
गर्ल्स वर्ग U-15 उपविजेता–निराली गुप्ता
गर्ल्स वर्ग U-17 उपविजेता–निराली गुप्ता
गर्ल्स वर्ग डबल्स U-15 विजेता–निराली गुप्ता & दिव्यांशी जैन
गर्ल्स वर्ग डबल्स U-15 उपविजेता–साक्षी कश्यप & आयुषी शर्मा
गर्ल्स वर्ग डबल्स U-17उपविजेता–निराली गुप्ता & दिव्यांशी जैन
बॉयज वर्ग में संभव जैन,वंदन सांखला व वरुण गुप्ता ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को बहुत प्रभावित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें