जानकारी के मुताबिक चिटोरी गांव निवासी पवन जाटव पुत्र मदनलाल जाटव (20) शिवपुरी आया था। जहां वह खुडा बस्ती के रहने वाले अपने ममेरे भाई राजा जाटव पुत्र घनश्याम जाटव और ठकुरपुरा के रहने वाले अपने साले सोनू जाटव को मिला। इसी समय खुडा बस्ती का रहने वाला हेंमत जाटव भी उन्हें मिल गया। वे चारों रात के समय एक बाइक पर सवार होकर शहर में घूमने निकले थे। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। मृत पवन जाटव की एक महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी।
फोन पर हुआ था झगड़ा
सड़क दुर्घटना का शिकार हुए सोनू जाटव ने बताया कि रात उसके जीजा पवन जाटव और राजा जाटव का महेंद्रपुर निवासी किसी व्यक्ति से फोन पर विवाद चल रहा था। विवाद के बाद ही पवन जाटव तीनों को साथ लेकर महेंद्रपुर जा रहा था। बाइक खुद पवन चला रहा था। इसी दौरान बालाजी धाम मंदिर के सामने एक कार सामने आती दिखी जिससे बचने के चक्कर में बाइक डिवाइडर में लगी रेलिंग से टकरा गई।
सीने को चीर ग्रिल दोनों भाइयों में घुसी
जानकारी के मुताबिक डिवाइडर की रेलिंग से टकराने के बाद पवन और राजा के सीने से डिवाइडर पर लगी ग्रिल आरपार हो गई थी। प्रत्यशदर्शियों की माने तो बाइक 100 किलोमीटर की रफ्तार से थी। पवन और राजा ग्रिल में ही फंस कर रह गए। ग्रिल में फंसे शवों को निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। वहीं हेमंत और सोनू बाइक टकराने के साथ ही दूर फिक गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें