शिवपुरी। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर नीलकंठेस्वर महादेव मंदिर पर राधा रानी सेवा समिति द्वारा गोर्वधन मथुरा होने वाले भंडारे की भेंट स्वरूप 2100 रुपए राशि की कृष्ण भक्त द्वारा गुप्त दान की।
समस्त शिवपुरी वासियों के सहयोग से 22 एवं 23 मार्च को गोवर्धन मथुरा में होने वाले भंडारे कि एक गुप्त रसीद महाकाल बाबा के नाम पता- नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, शिवपुरी मो.न.के स्थान पर जय शिव महाकाल अंकित कर नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर स्थित भोले बाबा की पिंडी पर राधा रानी सेवा समिति के एक भक्त द्वारा दान दी गई। महाशिवरात्रि उज्जैन महाकाल की तर्ज पर प्राचीन नीलकंठेस्वर महादेव मंदिर से एक विशाल पालकी यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर के लिए निकाली जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें