शिवपुरी। चार्टर्ड एकाउंट एसोसिएशन शिवपुरी ने नए प्रमुखों की नियुक्ति का ऐलान किया है, जो संगठन के विकास और सफलता में नई ऊर्जा लाने को प्रतिबद्ध हैं। साथ ही, होली मिलन उत्सव का आयोजन भी किया गया।नए प्रमुखों का चयन निम्नलिखित है:
अध्यक्ष: सीए धर्मेंद्र जैन
सचिव: सीए हर्षित बंसल
यह नया प्रमुख दल, संगठन को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेंगे। अन्य सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट का नई टीम को सहयोग और समर्थन है।
होली मिलन उत्सव के दौरान, सभी सदस्यों ने एक साथ आनंद और खुशियों के साथ रंगों का त्यौहार मनाया। यह समारोह एकता और साझा धार्मिकता की भावना को प्रकट करता है।
वहां उपस्थिति सीए कमल कुशवाह, सीए विजय गुप्ता, सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल,
सीए अखिल गोयल, सीए सेतु अग्रवाल,सीए सर्वेश गर्ग, सीए सोमेश जैन, सीए निमेष गोयल, सीए वेदांत सिंघल, सीए वैशाली, सीए संयम जैन ने नई टीम को बधाई दी और सफलता की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें