Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: रास्ता भटक शहर में आई नीलगाय, लोग रेस्क्यू टीम का करते रहे घंटों इंतजार, शेम शेम माधव नेशनल पार्क प्रबंधन

रविवार, 10 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में वन्य प्राणी कितने सुरक्षित हैं इसकी नजीर रविवार की सुबह देखने मिली जब एक नीलगाय प्राइवेट बस स्टेंड के नाले में दिखाई दी। आसपास के दुकानदारों की नजर पड़ी तो उन्होंने समाजसेवी राहुल गर्ग को बुलाया। पहली नजर में गाय होने या नीलगाय होने की बात हुई। इसी बीच राहुल ने मामा का धमाका डॉट कॉम को खबर दी। फोटो देखते ही हमारे एडिटर चीफ ने नीलगाय होने की पुष्टि की। साथ ही सीसीएफ उत्तम शर्मा जी का नंबर सूचित करने दिया। शर्मा को विभाग में मुस्तैद समझा जाता हैं लेकिन उनका मोबाइल बंद था। तब डॉक्टर जितेंद्र जाटव को फोन किया लेकिन असफल होने पर राहुल जी की बात एसडीओ रूपकिशोर दीक्षित से हुई। जिन्होंने फोटो में नीलगाय देखकर सुबह 11 बजे टीम रवाना करने की बात कही। इस बीच दुकानदार नील गाय को देखते रहे। लेकिन टीम दिया रखकर 12.10 बजे आई। तब तक कुछ कुत्ते उक्त नील गाय के पीछे लगे। लोगों ने उनको भगाया तो गाय भी नाले की पुलिया के नीचे जा घुसी। लेकिन जब टीम ने तलाश की तो वो नहीं मिली।
यानी की इतना बड़ा बन अमला एक नील गाय को सुरक्षित नहीं कर सका। बल्कि दीक्षित जी से टीम देर से आने पर जब राहुल ने फोन किया तो उनका कहना था वन टीम को सिर्फ एक ही काम नहीं। इस घटना की मौके पर मौजूद राहुल गर्ग,नरेन्द्र सोनी,राजेन्द्र खटीक,अफजल,बल्लू खटीक, चंदन अग्रवाल,अरिहंत जैन,मनोज खंडेलवाल ने निंदा की।
बता दें की शिवपुरी माधव नेशनल पार्क की खासियत ये हैं की 
*चांद पाठा में जल कुंभी ने जगह बना ली, वोटिंग बंद। जल जीव को खतरा। बारिश में डेम के ओवर फ्लो गेट पर जल कुंभी फसने से पानी की निकासी रुकने से डेम को खतरा।
*सेलिंग क्लब पर सालों से ताले लगे।
* भदैया कुंड की बदहाली किसी से छुपी नहीं। 
* टायगर आए एक साल हो गया। पर्यटक दर्शनों को मोहताज। 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129