* किशोरी अवस्था में दो (2) HPV के टीके गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाते हैं
* किशोरी अवस्था से ही सही खुराक महिलाओं को कुपोषण एवं रक्त अल्पता से बचाती है: 'डा. श्रीमती उमा जैन'
शिवपुरी। दिनांक 08.03.2024 (अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस) के अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी में महिला बंदियों हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा जैन एवं LMO डॉ सुरभि जैन द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी में उपस्थित महिला बंदियों को रक्तअल्पता (एनीमिया), प्रसूति संबंधीं समस्याएं, सरवाईकल व ब्रेस्ट कैंसर संबंधी समस्याओं के संबंध में जागरूक किया गया एवं महिलाओं का परीक्षण कर उपचार दिया गया।
डा. श्रीमती उमा जैन ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष देश में लगभग 1 लाख 78000 महिलायें स्तन कैंसर से तथा 1 लाख 23000 महिलायें गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल कैंसर) से पीडित होती है। उन्होंने बताया की स्तन कैंसर के प्रथम लक्षण जैसे की स्तन में गांठ, स्तन के आकार या बनावट में बदलाव, त्वचा में लालिमा या डिम्पल आदि संकेत मिलने पर डाक्टर द्वारा तुरंत जांच उपचार कराना चाहिए। स्तन की नियमित मासिक जाँच, डॉ. द्वारा परीक्षण तथा जरूरत पड़ने पर डॉ की सलाह से अल्ट्रासाउण्ड तथा मेमोग्राफी कराने से इस कैसर की पहचान शुरुआत में की जा सकती है जिसका पूर्ण उपचार संभव है।डा. श्रीमती उमा जैन ने बताया कि गर्भाशय ग्रीवा कैसर (सवाईकल कैंसर) के लक्षण जैसे- बदबूदार सफेद पानी या रक्त मिश्रित गुलाबी पानी का आना, अनियमित मासिक रक्त स्त्राव होना, सहवास के दौरान पीड़ा या रक्त स्त्राव का होना, रजानिवृति के बाद पानी या रक्तस्राव का होना तथा पेडू में दर्द आदि दिखाई देने पर तुरंत डा. की सलाह लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं को 30 वर्ष की उम्र के बाद पेप टेस्ट, या HPV DNA टेस्ट करवाना चाहिए। अपनी बच्चियों को 9 से 26 साल की उम्र में एच. पी. वी. के टीके लगाने से इस कैंसर से पूर्णतः बचाया जा सकता है।
डा. 'श्रीमती सुरभि जैन' ने बताया कि भारत में लगभग 60 प्रतिशत किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं रक्तअल्पता (एनीमिया) से ग्रसित होती है। एनीमिया के लक्षण जैसे- कमजोरी महसूस होना, थकान बने रहना, सिर दर्द, भूख में कमी, एवं चिड़चिड़ापन देखे जा सकते हैं।
इस शिविर में उपस्थित महिलाओं का B.P. हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्रेस्ट कैंसर और बच्चे दानी के कैंसर की निःशुल्क जाँच की गई। इस शिविर का शुभांरभ श्री रमेशचंद्र आर्य, जेल अधीक्षक शिवपुरी द्वारा किया गया। शिविर के दौरान श्री दिलीप सिंह, उप जेल अधीक्षक, डॉ. जलज शर्मा, जेल चिकित्सक, सुश्री शिल्पा छत्तर, सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में श्री आर्य, जेल अधीक्षक, द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त चिकित्साधिकारियों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें