शिवपुरी। हर साल की तरह इस साल भी अग्रवाल आदर्श पहले संगठन द्वारा महिलाओं का सम्मान करके महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम बेटियां भी किसी से काम नहीं होती संदेश देकर नाटक किया गया जिसकी सराहना अतिथि गणों ने की इस अवसर पर अतिथि गण के रूप में शिवपुरी की न्यायाधीश न्यायाधीश अर्चना जी एवं जिला पंचायत नेहा अमित यादव मौजूद रही।अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामजीलाल बंसल जी अपने पदाधिकारी उपस्थित रहे उपाध्यक्ष उमेश भैया, महामंत्री प्रांशु अग्रवाल, महिला पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी ठेहिया, रेखा अग्रवाल रेनू अग्रवाल शिल्पी अग्रवाल अर्चना जैन साधना अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन राजेश जी गोयल ने किया। स्वागत संस्कार संगठन की अध्यक्ष बीजेपी जिला संस्कृत प्रकोष्ठ संयोजक रेणु सिंघल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कान्हा संग फूलों की होली भी धूमधाम से मनाई गई मातृशक्ति द्वारा नृत्य करके महिला दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया इस अवसर पर इस अवसर पर अग्रवाल आदर्श महिला संगठन के समस्त पद अधिकारी मौजूद थे संस्थापक अध्यक्ष रेणु सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल उपाध्यक्ष सुमन मंगल महामंत्री उषा मंगल समा मंत्री माधवी अग्रवाल शह कोष अध्यक्ष दीपा प्रचार मंत्री रश्मि अग्रवाल बंसल सलाहकार मंत्री बबली अग्रवाल संगीता जैन कार्यकारिणी सदस्य पूजा अग्रवाल मीना जैन प्रतिमा अग्रवाल अंजू अग्रवाल आदि समस्त मात्र शक्तियों मौजूद थी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त दीपा बंसल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें