
धमाका बड़ी खबर: मुक्तिधाम के पास अंधाधुंध लाल मिट्टी के खनन के मामले ने पकड़ा तूल तो विधायक जैन ने तहसीलदार से कहा कठोर कारवाई कीजिए, सुनिए
शिवपुरी। नगर के मनियर फतेहपुर इलाके में मुक्तिधाम के पास अंधाधुंध लाल मिट्टी के खनन के मामले ने आज तूल पकड़ लिया। दरअसल मीडिया को खनन कर्ताओं के बारे में जानकारी मिली थी की वह बीजेपी से कनेक्टेड हैं। आज जब होटल पीएस में pm के गारंटी स्कीम में मोबाइल पर सुझाव की प्रेस वार्ता थी तभी मीडिया ने इस दुखती रग पर हाथ रखा तो विधायक देवेंद्र जैन ने एक पर्ची पर पूरा एरिया लिखा फिर सीधे तहसीलदार को फोन लगा डाला। कहा की नगरीय इलाके में वो भी मुक्तिधाम जाने को रास्ता नहीं छोड़ा ऐसे लोगों पर कारवाई कीजिए। पुलिस की मुझसे लीजिए। सुनिए विधायक देवेंद्र जैन ने क्या कहा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें