* तीनों पत्र कार्यवाही हेतु पुलिस अधि. शिवपुरी को भेजे गए हैं
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के गरीब निवेशकों के साथ कई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया के संचालक व अधिकारियों के विरुद्ध शिवपुरी जिले के पुलिस थानों में अपराध (एफआईआर) दर्ज होने के दो वर्ष बाद भी गिरप्तार न होने से जिले के निवेशक दुःखी व परेशान हैं। उनके द्वारा ओ पी श्रीवास्तव, बी के श्रीवास्तव, रतन कुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र सक्सेना, माधव सिह, एन के पाल व नदीम अहमद को गिरप्तार करने ओर उनको फरार घोषित कराने की कार्यवाही का न्यायालय में आवेदन पेश करने की मांग की थी।
रमेश मिश्रा सीनियर एडवोकेट ने कलेक्टर शिवपुरी को दि.26/10/23, 06/11/23, व 20/12/2023 दिए पत्र में बताया है की सुब्रत रॉय आदि की गिरफ्तारी नहीं होने से केवल करुणेश अवस्थी व शिवाजी राव के खिलाफ अलग अलग अपराध में चालान पेश करने की अनुमति दिए जाने से जांच अधिकारी ने करुणेश अवस्थी व शिवाजी राव के खिलाफ चालान पेश किए हैं। पुलिस द्वारा काफी प्रयास किए है। दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी न होने से निवेशक दुःखी व परेशान है।।सभी आरोपी चालाक हैं, गिरप्तारी से बचने के लिए अपने को छिपा रहे हैं।
आरोपी सुब्रत रॉय, ओ पी श्रीवास्तव, बी के श्रीवास्तव, रतन कुमार श्रीवास्तव ,देवेंद्र सक्सेना,माधव सिह , एन के पाल व नदीम अहमद आदि जिनके खिलाफ शिवपुरी जिले के पुलिस थानों में तीन अपराध दर्ज हैं। सुब्रत राय की मोत 14 नवंबर को हो चुकी है, शेष आरोपीगण की गिरफतारी की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा करने व फरार घोषित किए जाने की कार्यवाही कराने हेतु न्यायालय में आवेदन पेश करने हेतु जांच अधिकारी को निर्देशित व आदेशित कराने की मांग की थी।
शहर के एडवोकेट रमेश मिश्रा ने बताया है कि शिवपुरी जिले के गरीब निवेशकों के साथ कई करोड रुपए की जमा राशि का भुगतान नहीं कर चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया ने धोखाधड़ी की है, कंपनी के संचालकों व अधिकारियों के विरुद्ध पुलिस थानों में निवेशकों की शिकायत पर अपराध कायम है, पुलिस प्रयास करने के बाद भी उनको नहीं पकड़ पाई है, सभी आरोपी चालाक है और पुलिस की गिरप्तारी से बचने के लिए अपने को छिपा रहे है। ऐसे में इन अपराधियों को फरार घोषित कराए बिना उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है, पुलिस अधिकारी का अपराध में नामजद आरोपी गण को फरार कर उनकी गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा करना न्यायोचित होगा।
आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो इसके लिए कलेक्टर शिवपुरी को अलग अलग दि. में तीन आवेदन देकर एड.रमेश मिश्रा ने यह मांग रखी थी। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी दिए जाने के निवेदन पर बताया है कि उक्त तीनों पत्र कार्यवाही हेतु पुलिस अधी. शिवपुरी को भेजे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें