इसके बाद वो नहाने चली गई. जिसके चलते उसे लोगों ने वीडियो के जरिए बिना कपड़ों के देख लिया. जूम वीडियो कॉल की व्यवस्था उन लोगों के लिए की गई थी, जो उत्तरी लंदन में मौजूद इस फ्यूनरल में आ नहीं सके, ताकि ये लोग घर बैठे अटेंड कर सकें.मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीन बच्चों के एक पिता का अंतिम संस्कार था, जिसकी कैंसर से मौत हो गई थी. वहीं 48 साल की बिजनेसवुमन को पता नहीं चला कि इस दौरान उसका कैमरा ऑन है. फिर वो नहाने चली गई. कैमरे का फोकस उसी तरफ था, जहां वो नहाते हुए लोगों को दिख गई.चर्च में शामिल लोगों ने फुटेज को नहीं देखा. उनका पूरा ध्यान अंतिम संस्कार की क्रियाओं पर था. मगर इसका वीडियो बाद में वायरल हो गया. इसे किसी ने व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें