शिवपुरी। आखिर गर्मी की शुरुआत हो गई हैं। लगातार पारा बढ़ता चला जा रहा हैं। ऐसे में समय रहते गर्मी से बचने के उपाय करना आवश्यक है। इस बार जिस तरह से तेज सर्दी पढ़ी हैं उस तरह से तीखी गर्मी पड़ने का अनुमान हैं। इधर एसी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही हैं। इसी लाभ के अवसर की जानकारी देने वाली ये खबर आपको पसंद आएगी। जी हां, नगर की अग्रणी इलेक्ट्रोनिक संस्थान निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर आ गया होली स्पेशल ऑफर। Og AC की खरीद पर महाबचत ऑफर, साथ ही ogeneral एसी पर पाएं 5 साल की संपूर्ण वारंटी और इंस्टालेशन फ्री, फ्री कॉपर पाइप मूल्य 3000/-। तो फिर देर किस बात की आज ही घर ले आइए निष्का सेल्स से शानदार एसी और भगा दीजिए गर्मी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें