मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है......
ये कहावत सच करने वाले कोई और नहीं हमारे शिवपुरी के मित्र रोहित शर्मा है
जो कुछ साल पहले सपना लेकर शिवपुरी से असम और फिर मुंबई निकले थे। आज उनका सपना पूरा होने जा रहा हैं। स्नेहा उल्लाल #SnehaUllal जैसी बड़ी एक्टर्स और हितेन तेजवानी #Hitentejwani जैसे बड़े अभिनेता को लेकर रोहित ने molestation or gender equality जैसे गंभीर विषय पर फिल्म पूरी की।
उनके मित्र और भाई रामसत्य धर्मेंद्र त्रिवेदी ने बताया की भाई रोहित की मूवी अब सिनेमा हॉल में आने को तैयार हो गई है जो 29 तारीख को रिलीज हो रही है। मेरा सभी भाइयों से अनुरोध है कि इस मूवी को ज्यादा से ज्यादा लोग देखने जाएं और उसके हौसले में साथ दें। भाई के मूवी के ट्रेलर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ज्यादा लोगों के पास पहुंच सके।
#ब्रह्मण
#3rdOctober
#filmhamarihai
#panditboy

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें