Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका पुलिस की डायरी: माताटीला SST चैकिंग पाइंट एसडीएम जेपी गुप्ता व एसडीओपी पिछोर प्रशांत ने किया चैक

रविवार, 24 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। आगामी चुनावों के मद्देनजर जिले की सीमा पर शिवपुरी पुलिस द्वारा चैकिंग नाके लगाये गये हैं, इस क्रम में माताटीला SST चैकिंग पाइंट को एसडीएम पिछोर एवं एसडीओपी पिछोर ने भ्रमण कर चैक किया। 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आगानी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर जिले के अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला सीमा पर स्थित थानों को एफएसटी एवं एसएसटी नाके लगाकर वाहन चैकिंग करने हेतु एवं जिले की सीमा से वाहर से आने बाले अवैध शराब, हथियार एवं आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे सीमा पर स्थित थानों द्वारा जिले की सीमा पर नाके लगाकर कार्यवाही एवं आने जाने बाले वाहनों व लोगों की चैकिंग की जा रही है । इसी क्रम मे पिछोर सीमा माताटीला पर SST नाका लगाया गया है । माताटीला स्थित SST नाके पर आज दिनांक 24.03.2024 को एसडीएम पिछोर श्री जेपी गुप्ता और एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माताटीला स्थित SST नाके का भ्रमण किया एवं पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया ।*थाना सिरसौद पुलिस द्वारा दो अलग अलग स्थानो से 05 आरोपीगणो को हारजीतका दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पकडे कर कुल राशि 4790 रूपये जप्त किये
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक  जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड दवारा थाना क्षेत्र में जुआ सटटा एवं अवैध शराब एवं फरार आरोपी व स्थाई वारण्टियो के विरूध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्ग दर्शन थाना सिरसौद पुलिस को मुखविर दवारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम राजा की मुडैरी जाटव मोहल्ला पिपल के चबुतरे पर कुछ लोग रूपये पैसो से हारजीतका दांव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे थे उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में पुलिस बल के साथ मुखबिर दवारा बताये स्थान पर पहुँच कर दीवाल की आड़ से छुपकर देखा तो तीन व्यक्ति रुपयों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे भौराना रोड राजा की मुडैरी हनुमान मंदिर के पीछे भी दो व्यक्ति ताश पत्तो से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है हमराही फोर्स के साथ दविश देकर जुआ खेल रहे 05 व्यक्तियो को घेर कर पकडा जिनसे कुल जुआ राशि 4790 रूपये मिले। इनकी रही भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर. 797 सन्तोष बैश, प्र. आर. 1000 सोनू. रजक, आर.861 आशीष सिंह, आर. 760 संजीव शर्मा आर.613 मनोज कुमार, आर.87 अमरीश सिंह, आर. चालक 501 राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129