शिवपुरी। जिले के पिछोर विकास खंड की तहसील भोंती में आज घोषित परीक्षा परिणाम ने खुशियों का अंबार लगा दिया हैं। यहां की बेटी ने मध्य प्रदेश में परचम लहराते हुए प्रदेश सूची में 9वा नंबर हासिल कर लिया हैं।
भोंती की इशू साहू ने कक्षा 10 में संपूर्ण मध्य प्रदेश में 9 वा नंबर लाकर अपने पिता को तोहफा दिया। इशू साहू के मुताबिक इन्होंने कक्षा 8 में भी सेंटर टॉप किया था। वह प्रतिदिन करीब 7 से 8 घंटा पढ़ाई करती थी और बीच-बीच में एक घंटा आराम भी करती थी। ईशु के पिताजी का नाम दीपक साहू है जो आटा चक्की चलाते हैं। ईशु तीन भाई बहनों में सबसे छोटी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें