शिवपुरी। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि श्री राकेश सिंह राणा (जिला आबकारी अधिकारी दतिया) की पूज्य माताजी का निधन आज दिनांक 17-04-2024 बुधवार को हो गया है। *देवलोकगमन पूज्य माताजी* की *अंतिम यात्रा* आज दिनांक 18-04-2024 गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे निज निवास मंगल मसाले बाली गली शिवपुरी से मुक्तिधाम के।लिए निकलेगी। अतः सर्वजन सूचित हो।
*शोकाकुल*
श्री राकेश सिंह राणा
(जिला आबकारी अधिकारी दतिया) एवं समस्त राणा परिवार शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें