Responsive Ad Slot

Latest

latest

आदर्श राठौर सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे 18 अप्रैल को 31 कन्याओं के विवाह

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* श्री नरहरि प्रसाद के बाड़ा  करोंदी सैंपवेल के पास
* बग्गी डीजे पर बारात ,स्टेज पर वरमाला , कन्याओं को उपहार के साथ ,समाज का स्नेहभोज होगा
शिवपुरी। समाज में फिजूलखर्ची एवं दहेज प्रथा की कुरीति को रोकने के प्रयास के लिए राठौर युवा जागृति मंच एवं राठौर समाज जिला शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में 31 कन्याओं का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 18 अप्रैल गुरुवार को श्री नरहरि प्रसाद का बाड़ा करौंदी सैंपवेल के पास शिवपुरी में रखा गया है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम में राठौर युवा जागृति मंच के सदस्यों द्वारा आधुनिक व भव्यता के साथ पारिवारिक माहौल जैसा निर्मित कर सम्मेलन किया जा रहा है जिसमे सुबह 7 बजे से सभी बर को बग्गी, बैंड, डीजे के साथ बारात निकाली जायेगी जो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहा पोर का टीका किया जाएगा इसके उपरांत सुबह 9:30 बजे से पाणिग्रहण संस्कार फेरे होंगे जिसमे समिति द्वारा प्रत्येक जोड़े के लिए अलग अलग पंडित जिनकी व्यवस्था की गई है फेरे के उपरांत सभी की बरमाला भी प्रथक प्रथक रहेगी जिसमे बधु की इंट्री के लिए गली जिसमे अतिशवाजी  के साथ स्टेज पर साउंड सिस्टम के साथ पुरोहित जी मंत्रोचार करते हुए बरमला कराएंगे। सम्मेलन कार्यक्रम में बाहर से आए अतिथियों के लिए प्रातः 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक स्वलपाहार एवं 11:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक सभी समाज बंधुओ का स्नेहभोज का आयोजन भी किया गया है । शिवपुरी जिले के समस्त समाज बंधुओ से आग्रह है कि इस आदर्श स्वामी विवाह सम्मेलन महायज्ञ के पुण्य कार्य में अपनी सेवा की आहुति प्रदान कर इस कार्यक्रम को सफल एवं भव्यता प्रदान करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। 
यह उपहार किए जायेंगे प्रदान
इस सम्मेलन में समिति द्वारा कन्याओं को उपहार में दीवान (पलंग), अलमारी, कूलर, गैस चूल्हा, पांच सोने चांदी के आभूषण, एलईडी, ट्रॉली बैग, प्रेस, वधु को लहंगा, वर को सूट का कपड़ा, मेकअप बॉक्स, दीवाल घड़ी, शाल, चार कुर्सी टेबिल, गद्दा तकिया, बेड सीट, 21बर्तन आदि उपहार प्रदान किए जायेंगे ।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129