शिवपुरी। वर्षा पूर्व नगर के नालों की साफ सफाई की जाती हैं जिसके लिए हर साल पोकलेन आदि अनुबंधित कर लाखों खर्च किए जाते हैं लेकिन सीएमओ केएस सगर ने जब बीते साल कलेक्टर रवींद्र कुमार के साथ मौके पर जाकर भौतिक परीक्षण किया तो पाया की घंटे के हिसाब से ठेके पर लगी मशीन ठीक से काम नहीं करती तो इस बार उन्होंने नपा की पोकलेन को समय रहते नालों में उतार दिया हैं। दिनांक 20.04.2024 से डॉ केशव सिंह सगर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका के अमले द्वारा वर्षा से पूर्व नाला सफाई का कार्य स्वयं की पोकलेन मशीन से आरम्भ कर दिया गया है जिससे कि बर्षा के दौरान जल भराव की स्थिति शहर में निर्मित न हो इसके लिये कल प्रातः 6 बजे से ठण्डी सडक नाले से नाला सफाई कार्य प्रारंभ किया गया। नाला सफाई का निरिक्षण करने के लिये ठण्डी सड़क के नाले पर नगर पालिका सी एम ओ डॉ केशव सिंह सगर पहुंचे जहां पर स्वच्छता निरिक्षक योगेश शर्मा, नाला गेंग प्रभारी अजय घोलपुरिया, अनिल गांगले, पंकज शर्मा, महेन्द्र खरे एवं नाला सफाई अमला साथ में मौजूद थे। गत बर्ष की अपेक्षा इस बर्ष नाला सफाई कार्य में होने वाले व्यय कम होगा क्योकि इस वर्ष नपा पर स्वयं की पोकलेन मशीन है। शिवपुरी शहर के नालो में मगरमच्छ होने से पुराना बसस्टेण्ड, वर्फ फैक्ट्री नाला, रामपौर दरबाजा, जाधव सागर एवं अन्य नालों में मगरमच्छ होने से श्रमिकों के द्वारा सफाई नहीं हो पाती थी जिससे पिछले वर्ष तक नाला सफाई का कार्य कराने के लिये नपा के द्वारा बाजार से किराये पर पोकलेन मशीन लगाई जाती थी उक्त मशीन को किराये से लगाने के लिये नपा के मद से लाखों रूपये खर्च करने पड जाते थे ऐसे आज नपा के पास स्वंय की पोकलेन मशीन होने से शहर के सभी नालो की सफाई बर्षा से पूर्व की जा रही है जिससे अनुमानतः प्रति घण्टे 1800 रूपये की बचत नगर पालिका को हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें