शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी जन जन के लाडले द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी की सीनियर नेता प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती का आज अभी कुछ देर में 1 मई की शाम शिवपुरी नगर में विशाल रोड शो होने जा रहा हैं। शहर में जिन रास्तों से सिंधिया निकलेंगे जगह जगह तोरण द्वार पर मंच बनाकर उनका स्वागत किया जायेगा। इस रोड शो की व्यापक तैयारी में मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ता जुटे नजर आए। उन्होंने पीले चावल देकर आम जन और व्यवसाइयों से समारोह में शामिल होने की अपील की।
मुन्नालाल कुशवाह, पार्षद अमर दीप शर्मा ने दिए पीले चावल
रोड शो को आमजनता से जोड़ने की खातिर बीजेपी नेताओ ने आज लोगों को पीले चावल भेंट किए।
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, नवनीत सेन, अजीत ठाकुर, बूथ अध्यक्ष ऋषि शर्मा और रिंकू भार्गव ने भी दिए पीले चावल
नगर के वार्ड तीन, चार में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, नवनीत सेन, अजीत ठाकुर, बूथ अध्यक्ष ऋषि शर्मा, संदीप भार्गव रिंकू आदि ने लोगों को पीले चावल भेंट किए और रोड शो में आने बीजेपी को विजय बनाने की अपील की।
हरवीर सिंह, लव अग्रवाल भी निकले बाजार
जगह-जगह होगा भव्य स्वागत
प्रदेश महामंत्री बीजेपी हरवीर रघुवंशी ने बताया की अपने-अपने बैनर के साथ सभी देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं से निवेदन है कि प्रचंड संख्या में एकत्रित होकर हम सबके नेता, विकास पुरूष श्रीमंत महाराज साहब ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के रोड शो में शामिल होकर भव्य रूप प्रदान करें।
हरवीर रघुवंशी ने कहा की सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आएं हैं, हृदय से करो स्वागत, स्वयं आए है श्रीमंत सरकार" जन-जन के नेता, क्षेत्र विकास के पुरोधा केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती जी का भव्य रोड शो दिनांक 01 मई को
शाम 05 बजे से होने जा रहा हैं।
नगर के इन रास्तों से निकलेगा रोड शो
1. रोड शो प्रारंभ सत्यनारायण मंदिर कमलागंज थीम रोड से
2. बाबू क्वार्टर चौक
3. प्रजापति मंदिर
4. परिहार मंदिर
5. नूरानी मस्जिद से मुड़कर
6. चिलोद पानी की टंकी
7. चिलोद वार्ड नं. 33 का रास्ता होकर काली माता मंदिर
8. कोली मोहल्ला
9. फिजीकल रोड
10. मोती बाबा पानी की टंकी
11. धर्मवीर कोठी
12. पुराना बस स्टेण्ड
13. माधव चौक चौराहा
14. गुरूद्वारा चौक
15. पुरानी शिवपुरी रोड
16. नीलगर चौराहा
17. बड़ा बाजार
18. जैन मंदिर के पास से मुड़कर इमामबाड़ा चौक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें