शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 04 गुना संसदीय क्षेत्र में प्राप्त हुए नाम-निर्देशन पत्रों की शनिवार 20 अप्रैल को संवीक्षा की गई। जाँच में सभी 17 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। अभी तक 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अब 22 अप्रैल को नाम वापस का समय रहेगा। इनमें से कितने उम्मीदवार निर्वाचन में रहेंगे, यह 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा। नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल आखिरी दिन है।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत विधिवत नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। कलेक्ट्रेट न्यायालय स्थित रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में हुई संविक्षा के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिवदयाल धाकड़ भी मौजूद रहे। इस जांच प्रक्रिया में प्रत्याशीगण अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक से प्रातः 9 से 10 बजे तक इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
शिवपुरी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के.कन्ना बाबू को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है।
सामान्य प्रेक्षक के कन्ना बाबू सीआरपीएफ गेस्ट हाउस शिवपुरी में उपलब्ध रहेंगे।
आम जनता और राजनीतिक व्यक्ति अपने चुनाव संबंधित मुद्दों के संबंध में सामान्य प्रेक्षक से प्रातः 09 से 10 बजे के मध्य सीआरपीएफ गेस्ट हाउस में एवं उनसे आधिकारिक मोबाइल फोन नंबर 8815190671 पर संपर्क किया जा सकता है।
कंट्रोल रूम में फोन रिसीव न करने, अनुपस्थित मिलने पर छह कर्मचारियों को दिए कारण बताओ नोटिस
शिवपुरी, 20 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पिछोर विधानसभा क्षेत्र 26 के कंट्रोल रूम में लगे हुए छह कर्मचारियों को फोन रिसीव न करने तथा अनुपस्थित मिलने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी जे.पी.गुप्ता द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं।
एसडीएम जे.पी.गुप्ता ने बताया कि गत दिवस कंट्रोल रूम पर निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए कॉल किए जाने पर कर्मचारियों द्वारा फोन रिसीव न करने, निरीक्षण के दौरान भी सभी अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए। उक्त कर्मचारियों में महेंद्र सिंह चौहान जीआरएस ग्राम पंचायत माचमोर, बलराम शर्मा जीआरएस ग्राम पंचायत खेरवास, मुकेश कुमार लोधी जीआरएस ग्राम पंचायत बाचरोंन, पुष्पेंद्र यादव जीआरएस ग्राम पंचायत दवियाकला, सुनील पाल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत विरौली, विजय पटसरिया ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लभेड़ा शामिल है। इस संबंध में उन्होंने सभी कंट्रोल रूम में लगे हुए कर्मचारियों से तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के नोटिस जारी किए तथा जवाब समाधान कारक प्राप्त न होने पर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
सामान्य प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, जिला निर्वाचन अधिकारी से ली करेरा और पोहरी की जानकारी
शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए समस्त व्यवस्थाओं एवं निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कृष्णा आदित्य को संसदीय क्षेत्र 03 ग्वालियर के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्र करेरा और पोहरी भी शामिल है। सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने शनिवार को शिवपुरी जिले का भ्रमण किया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी 04 गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र रवींद्र कुमार चौधरी से सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। करेरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र के संबंध में चर्चा की। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। शनिवार को प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा की गई। प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने संविक्षा की प्रक्रिया का भी जायजा दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें