
ब्राह्मण समाज का निशुल्क विवाह सम्मेलन 23 अप्रेल को, तुलसी भवन बड़े हनुमान मंदिर पर होंगे फेरे
शिवपुरी। ब्राह्मण समाज का निशुल्क विवाह सम्मेलन 23 अप्रेल को होगा। तुलसी भवन बड़े हनुमान मंदिर पर फेरे होंगे जिसमें एक दर्जन से अधिक जोड़े शामिल होंगे। शिवपुरी ब्रह्मांड समाज द्वारा शिवपुरी शहर में 11 वां निशुल्क विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को होने जा रहा है। निशुल्क विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा एवं सम्मेलन अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद शर्मा ने बताया कि अभी तक समिति द्वारा 800 से अधिक कन्याओं का विवाह किया जा चुका है लगाता र 4 वर्ष से निशुल्क विभाग समिति द्वारा किए जा रहे हैं जिसमें समिति द्वारा हजारों का सामान दहेज में दिया जा रहा है सम्मेलन के संरक्षक राजेंद्र खजूरी ने बताया कि ग्वालियर में 14 अप्रैल को विवाह होना था वह नहीं हो पाया इसलिए हमारी समिति द्वारा आकाआकस्मिक में यह विवाह क कदम समिती कोउठाना पड़ा और हमें मजबूरी में शिवपुरी में विवाह सम्मेलन करना पड़ा समिति द्वारा पूर्णतय ₹5 में विवाह किया जाएगा वर एवं बधूपक्ष से पांच-पांच रुपए लिए गए हैं और आज दिनांक तक एक दर्जन से अधिक जोड़ो ने अपना पंजीयन कराया है इनका विवाह 23 अप्रैल को भव्यता के साथ किया जाएगा जिसकी तैयारियां आज मेरे निवास पर ही बैठक रखी गई जिसमें जिम्मेदारियां का वितरण किया गया कार्यक्रम स्थल बड़े हनुमान मंदिर तुलसी भवन . कत्था मिल के सामने है। समाज बन्धुओं से अनुरोध है23 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वर वधुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंबैठक में राजेन्द्र दुवे संमेलन अध्यक्ष एडवोकेटअरविंद शर्मा भार्गव ब्राह्मण समाज की जिला अध्यक्ष महेश शर्मा सिरसौद विजयलक्ष्मी राम लखन मुंडोतिया अरविंद सरैया महावीर मुद्गल राजूशर्मा राजू शर्मा पिपरघार धर्मेन्द्र भारद्वाज राधा बल्लभ शर्मा राजवीर शर्मा टोरिया नरेंद्र थापा चंदू दॉतरे उपस्थिति थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें