* डायवर्जन/यातायात प्लान
1. करैरा, पिछोर, दतिया, झाँसी की तरफ से आने वाली यात्री बसें सुरवाया फोरलाइन तिराहा से पडोरा तिराहा होकर, ककरवाया होते हुये सिंहनिवास पुल होकर पोहरी बस स्टैण्ड की तरफ आयेगी एवं इसी मार्ग से झाँसी की ओर जा सकेगी।
2. झाँसी की तरफ आने वाले ट्रक एवं भारी वाहन पडोरा होते हुये शहर शिवपुरी की ओर आ सकेगें।
3. गुना की तरफ से शिवपुरी आने वाली बसे ककरवाया-सिंहनिवास होते हुये पोहरी बस स्टैण्ड पहुंचेगीं एवं इसी मार्ग से जा सकेगी।
4. ग्वालियर की ओर शिवपुरी आने वाली बसे कठमई-नोहरीकलां सिंहनिवास होकर बस स्टैण्ड आयेगी एवं इसी मार्ग से जा सकेगी।
5. समस्त प्रकार की बसे पोहरी वस स्टैण्ड से पोहरी चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगी।
6. आईटीआई तिराहा से सुरवाया फोरलाईन एवं सुरवाया फोरलाईन से आईटीआई तिराहा तरफ आने-जाने वाले सभी प्रकार की बसे एवं भारी वाहन प्रतिवंधित रहेगे। .
7. वांकडे मंदिर पर दर्शन हेतु जाने वाले दर्शानार्थियो के दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था वांकडे मंदिर के पास स्थित पार्किंग मैदान में रहेगी एवं वापसी में दर्शनार्थी वांकडे मंदिर से कोटा-भगोरा ग्राम होकर वापस जा सकेगे।
8. वांकडे मंदिर पर दर्शन हेतु जाने वाले दर्शानार्थियो के लिये तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन मुख्य प्रवेश द्वार झाँसी रोड के पास से रहेगी ।
वन-वे-
वांकडे मंदिर मुख्य प्रवेश द्वार से वांकडे हनुमान मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग वनवे रहेगा। वापसी हेतु श्रद्धालु कोटा भगौरा होते हुये मुख्य मार्ग झॉसी रोड आ सकेगे।
नोट-समस्त प्रकार की बसें एवं भारी वाहन शहर में प्रातः 06.00 वजे से रात्रि 12.00 बजे तक प्रतिवंधित रहेगी एवं बताये गये मार्ग को आवागमन के लिये उपयोग कर सकेगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें